उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Abdullah Azam Khan Bail: सपा सांसद आजम खान के बेटे को राहत, फर्जीवाड़ा मामले में मिली जमानत

By

Published : Sep 15, 2021, 10:58 PM IST

Abdullah Azam Khan Bail
Abdullah Azam Khan Bail ()

Rampur Abdullah Azam Khan Bail: आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) को बड़ी राहत मिली है. फर्जीवाड़ा मामले में कोर्ट से अब्दुल्ला आजम को जमानत (Bail) मिल गई है. जमानत को लेकर वादी के बयान अदालत में कंप्लीट हो चुके हैं.

रामपुर :Azam Khan Son Abdullah Azam Khan Bail: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम (Azam Khan) खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) को बड़ी राहत मिली है. फर्जीवाड़े के मामले में कोर्ट से अब्दुल्ला आजम को जमानत (Bail) मिल गई है. जमानत मिलने के बाद अब अब्दुल्ला आजम खान सीतापुर जेल (Sitapur Jail) से रिहा हो सकते हैं. आकाश सक्सेना का आरोप था कि अब्दुल्ला का एक जन्म प्रमाण पत्र रामपुर नगर पालिका से बनवाया गया है तो दूसरा लखनऊ से बना है. दो पासपोर्ट के मामले में अब्दुल्ला आजम आरोपी हैं.

सरकारी वकील अरुण प्रकाश सक्सेना (एपी सक्सेना) (AP Saxena) ने बताया कि अब्दुल्ला आजम को सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) से सशर्त जमानत मिली थी, जिसके बाद अब वादी आकाश सक्सेना (Akash Saxena) का बयान दर्ज कर उनकी जमानत मंजूर कर ली गई है. अब्दुल्ला आजम को सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है. आकाश सक्सेना बीजेपी के नेता हैं. इन्होंने ही अब्दुल्ला आजम खान पर दो पासपोर्ट मामले में तहरीर दी थी.

आजम खान और उनके बेटे आजम अब्दुल्ला आजम कई मामलों में आरोपी हैं और सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान समाजवादी पार्टी के बड़े नेता हैं और उत्तर प्रदेश के रामपुर से सासंद हैं. इससे पहले वो रामपुर से विधायक भी रह चुके हैं. आजम खान तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. आजम खान मुलायम सिंह और अखिलेश यादव दोनों के काफी करीबी माने जाते हैं.

इसे भी पढे़ं-UP Assembly Election 2022 : आम आदमी पार्टी ने जारी की 100 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की सूची

गौरतलब है कि, आजम खान पर जमीन हथियाने, अतिक्रमण और अन्य कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. आजम खान अपने बेटे के साथ फरवरी 2020 से ही जिला कारागार सीतापुर में बंद हैं. उनकी पत्नी को दिसंबर 2020 में कोर्ट ने जमानत दे दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details