ETV Bharat / state

जया किशोरी की राह पर चलेंगी गुरुकुल की ये बेटियां, डॉक्टर-इंजीनियर के साथ कथा वाचक भी बनेंगी - Varanasi Gurukul

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 9:35 AM IST

काशी का गुरुकुल सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन कर रहा है.
काशी का गुरुकुल सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन कर रहा है. (Photo credit; ETV Bharat)

वाराणसी के एक गुरुकुल में सनातन धर्म को आगे बढ़ाने वाली बेटियों की नई खेप तैयार हो रही है. इन छात्राओं का सनातन धर्म में काफी रुचि है. वे इसी में अपने करियर की संभावनाएं तलाश रहीं हैं. यहां उन्हें उसी हिसाब से शिक्षित भी किया जा रहा है.

गुरुकुल में छात्राएं कथावाचक बनने की शिक्षा ले रहीं हैं. (VIDEO credit; ETV Bharat)

वाराणसी : आध्यात्मिक शहर बनारस को शिक्षा की राजधानी के रूप में जाना जाता है. यहां पर सर्व विद्या की राजधानी के रूप में स्थापित अलग-अलग भाषाओं के शिक्षण संस्थान भी संचालित होते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि आज भी वाराणसी में सदियों पुरानी गुरुकुल परंपरा कायम है. बनारस की संकरी गलियों में सनातन धर्म की एक पहचान रखने वाले गुरुकुल का संचालन अभी भी किया जाता है. ऐसे ही कुछ गुरुकुल में संस्कृत, वेदांग और संगीत की शिक्षा के लिए छात्राएं आती हैं. संस्कृत के प्रति लड़कियों का रुझान जबरदस्त है. काशी के गुरुकुल में पढ़ने वाली लड़कियां अपने भविष्य के साथ सनातन धर्म के प्रति भी काफी संवेदनशील हैं. शायद यही वजह है कि यहां शिक्षा लेने वाली छात्राएं डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस बनने की इच्छा के साथ पंडित, पुरोहित, कथावाचक और भागवताचार्य भी बनना चाहती हैं. गुरुकुल में इसकी शिक्षा भी दी जा रही है. लड़कियां भी अपने भविष्य को कथावाचक और बड़े-बड़े भागवत आचार्य बने के लिए समर्पित करती दिखाई दे रही हैं.

द्वापर हो या त्रेता, हर युग में संस्कृत-शिक्षा के लिए गुरुकुल की परंपरा को महत्व दिया जाता रहा है. इसी गुरुकुल परंपरा के क्रम में आज भी वाराणसी के शिवाला क्षेत्र में श्री अनन्दा देवी कन्या गुरुकुल पाठशाला में बच्चियों के भविष्य को संवारने के लिए संस्कृत और वेद के साथ संगीत की शिक्षा दी जाती है. आधुनिक शिक्षा का भी यहां पर प्रबंध है.

संस्कृत की पाठशाला में गुरुकुल परंपरा को आगे बढ़ा रहीं इन लड़कियों को अपना भविष्य किसी मल्टीनेशनल कंपनी या किसी सरकारी नौकरी में नहीं बल्कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार को आगे बढ़ाने में दिखाई दे रहा है. मध्य प्रदेश की रहने वाली अंतरा यहां पर संस्कृत की शिक्षा ले रहीं हैं. पिता भी नौकरी में हैं, लेकिन सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए अंतरा ने यहां पर एडमिशन लिया.

गुरुकुल की काफी छात्राएं कथा वाचक बनना चाहती हैं.
गुरुकुल की काफी छात्राएं कथा वाचक बनना चाहती हैं. (Photo credit; ETV Bharat)

अंतरा के मन में डॉक्टर बनने का सपना है, लेकिन शिक्षा ग्रहण करने के दौरान वेद और संस्कृति की तरफ उसका रुझान उसे कथावाचक बनाने की तरफ भी लेकर जा रहा है. अंतरा का कहना है कि हमारी सनातन संस्कृति को अगर हम नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा. अगर शिक्षा ग्रहण करने के बाद हम यह काम करते हैं तो हमारी जीविका भी अच्छे से चलेगी और तेजी से सनातन का प्रचार-प्रचार भी होगा.

अंतरा का कहना है कि आज जया किशोरी समेत बहुत से बड़े कथावाचक देश-दुनिया में सनातन का डंका बजा रहे हैं. हम भी ऐसा ही चाहते हैं. सृष्टि के पिता भी बिजनेसमैन हैं. सृष्टि भी यहां पर संस्कृत की शिक्षा ग्रहण कर रही है. सृष्टि का कहना है कि उसका मन है कि वह भगवताचार्य बने. वह अच्छे से शिक्षा ग्रहण करके इसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं.

काशी के गुरुकुल में छात्राएं धर्म और अध्यात्म की शिक्षा ले रहीं हैं.
काशी के गुरुकुल में छात्राएं धर्म और अध्यात्म की शिक्षा ले रहीं हैं. (Photo credit; ETV Bharat)

गुरुकुल की प्रधानाचार्य साधना देवनाथ का कहना है कि यह तो बहुत अच्छी बात है की बच्चियां बड़ी-बड़ी कंपनियों में जाने के साथ ही अपनी सनातन संस्कृति को भी आगे बढ़ाना चाहती हैं. सैकड़ों बच्चियों में से आधे से ज्यादा बच्चियां अपनी शिक्षा-दीक्षा के बाद सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए काम कराना चाहती हैं. कोई कथा वाचक बनना चाहता है तो कोई पुजारी.

अधिकांश बच्चियां तो भागवताचार्य और कथावाचक के तौर पर अपने जीवन को आगे बढ़ाना चाहती हैं. इसलिए हम उन्हें उस हिसाब की ट्रेनिंग भी देते हैं. यहां पर संस्कृत और वेद की शिक्षा के साथ ही मंत्र, उच्चारण और संगीत की शिक्षा भी दी जाती है. आज कथा और श्रवण का तरीका बदल गया है. बड़े-बड़े कथावाचक मंत्र और तथ्यों के अलावा संगीत के साथ कथा पूरी करते हैं. इसलिए इन बच्चियों को भी उसी तरह तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : गर्मी से राहत: यूपी में कल से कई जिलों में होगी बारिश, मौसम होगा सुहावना; धूल भरी हवाएं भी चलेंगी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.