उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीतापुर: पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा, कई घटनाओं का हुआ खुलासा

By

Published : Aug 18, 2019, 4:19 AM IST

यूपी के सीतापुर में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मौरंग व्यापारी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था.

पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा.

सीतापुर:जिले कीपुलिस ने मौरंग व्यापारी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इन्ही बदमाशों ने क्षेत्र के ग्राम प्रधान पर भी जानलेवा हमला किया था. इनका एक साथी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा.

इसे भी पढ़ें:-सीतापुर: सड़क पर टूटकर गिरा पेड़, घण्टों जाम रहा यातायात

क्या है पूरा मामला

  • मामला सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र का है.
  • स्वाट टीम एवं क्राइम ब्रांच की मदद से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
  • बदमाशों ने एक मौरंग व्यापारी को धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
  • इन लोगों ने ग्राम प्रधान पर भी जानलेवा हमला भी किया था, जिसके संबंध में थाना अटरिया में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
  • बदमाशों ने राजधानी लखनऊ में हथगोला फेंककर जानलेवा हमला करने की एक घटना का भी जुर्म कबूल किया है.
  • इन सभी बदमाशों को अटरिया कस्बे में स्थित एक समिति के निजी कार्यालय से गिरफ्तार किया गया.
  • इनको संबधित मुकदमों में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
  • इन बदमाशों का एक साथी अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है.
Intro:सीतापुर:पुलिस ने मौरंग व्यापारी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.पुलिस के अनुसार इन्ही बदमाशों ने क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान पर भी जानलेवा हमला किया था. इनका एक साथी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

Body:
थाना अटरिया पुलिस ने स्वाट टीम एवं क्राइम ब्रांच की मदद से पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों ने क्षेत्र के एक मौरंग व्यापारी को धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इसके अलावा एक ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला भी किया था जिसके संबंध में थाना अटरिया पर मुकदमे भी दर्ज कराए गए थे. पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने राजधानी लखनऊ में हथगोला फेककर जानलेवा हमला करने की एक घटना का भी जुर्म इकबाल किया है.इनका एक साथी अभी भी फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है. इन सभी बदमाशों को अटरिया कस्बे में स्थित एक समिति के निजी कार्यालय से गिरफ्तार किया गया.इन्हें संबंधित मुकदमों में जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है.

बाइट-महेन्द्र प्रताप सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक)Conclusion:नीरज श्रीवास्तव,सीतापुर 9415084586

ABOUT THE AUTHOR

...view details