उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जेल में भी आजम खां को सुकून नहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के अफसरों ने की पूछताछ

By

Published : Sep 20, 2021, 6:34 PM IST

सपा सांसद आजम खां
सपा सांसद आजम खां ()

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला कारागार में निरूध सपा सांसद आजम खां से मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी की टीम ने आज पूछताछ की. ईडी की टीम सोमवार को सीतापुर जिला जेल दोपहर करीब दो बजे पहुंची थी.

सीतापुर :सपा सांसद आजम खां को जेल में भी सुकून नहीं है.मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. सीतापुर के जिला कारागार में बंद आजम खां से सोमवार को पूछताछ करने ईडी की टीम पहुंची. ईडी की दो सदस्यीय टीम आज तकरीबन दोपहर 2 बजे जिला कारागार पहुंची. जानकारी ऐसी है कि ईडी की टीम ने आजम खां से मनी लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित कई सवाल पूछे. इसके अलवा ईडी की टीम ने जेल में बंद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां से भी पूछताछ की. आपको बता दें, आजम खां अभी कुछ दिनों पहले ही पोस्ट कोविड का शिकार होने के बाद, अस्पताल से ठीक होकर वापस जिला कारागार पहुंचे हैं.



जानकारी के मुताबिक, आजम खां पर किसानों की जमीन हड़पने के मामले में ईडी ने केस दर्ज किया था. आरोप है कि सपा सांसद आजम खां ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन का अधिग्रहण किया था. इनमें से कई सरकारी जमीनें ऐसी भी थी. जिनका इस्तेमाल करके यूनिवर्सिटी बनाने में सरकारी पैसों का भी इस्तेमाल किया गया था. इन्हीं आरोपों के बाद जब किसान लामबंद हुए तो राज्यपाल से शिकायत के बाद ईडी ने मामले में आजम खां पर केस दर्ज किया था.

ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि ईडी से पूछताछ करने से पहले आजम की पत्नी तंजीम फातिमा उनसे मिलने सोमवार को जेल आई हुई थीं. ईडी की दस्तक देने के बाद जेल में हलचल तेज हो गई. हालांकि, जेल के अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी खुलकर बोलने और बताने को तैयार नहीं है. ईडी ने आजम से क्या पूछताछ की है ? इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी के दो अधिकारी जेल में आजम खान से अलग कमरे में पूछताछ किए. वहां पर सिर्फ तीन ही लोग थे.

इसे भी पढ़ें-गाजीपुर में गरजे योगी: मुख्तार का नाम लिये बगैर कहा- अपराधियों ने जिले को किया बदनाम, अब हो रहा सफाया


सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कोरोना की मार झेलने के बाद तकरीबन एक माह तक चले इलाज के बाद, कुछ दिन पूर्व ही उनको पुन: सीतापुर जिले में सिफ्ट किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details