उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अमरगढ़ महोत्सव : स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को धर्मगुरुओं ने किया याद, हवन व मंत्र उच्चारण के साथ पढ़ी दुआ

By

Published : Nov 26, 2021, 7:34 PM IST

सिद्धार्थनगर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में किया गया तीन दिवसीय अमरगढ़ महोत्सव का शुभारंभ. महोत्सव में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने किया सेनानियों को नमन. विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने दीप प्रज्वलित व झंडारोहण कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को धर्मगुरुओं ने किया याद
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को धर्मगुरुओं ने किया याद

सिद्धार्थनगर :उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर नगर पंचायत डुमरियागंज स्थित अमरगढ़ शहीद स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में तीन दिवसीय अमरगढ़ महोत्सव का शुक्रवार से शुभारंभ कर दिया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थ नगर पुलकित गर्ग ने दीप प्रज्वलित व झंडारोहण कर किया. यहां विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने अपने-अपने अंदाज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए प्रार्थना की.

गायत्री परिवार द्वारा सर्वप्रथम हवन करते हुए मंत्र उच्चारण किया गया. इसके बाद मौलाना शारिब, मौलाना हुज्जत महफूज, रज्जब अली ने शहीदों की याद में दुआएं की. वहीं सिख धर्म गुरुओं की तरफ से ज्ञानी प्रदीप सिंह बस्ती, विश्व पाल सिंह, हरजीत सिंह, परमजीत भाटिया आदि ने प्रार्थना की. इसके बाद बौद्ध भिक्षु आनंद सागर श्रावस्ती, अभयानंद, प्रयाग रतन, शीला नंद आदि ने भी प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया.

अमरगढ़ महोत्सव
यह भी पढ़ें- Kannauj Crime News: फंदे पर लटकता मिला महिला का शव, सुसाइड नोट में लिखा- 'अब नहीं सहा जाता'


इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुमरियागंज की बालिकाओं ने स्वागत गीत व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय मंगराव के बच्चों द्वारा भी इस मौके देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया. इस के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार वालों को शॉल, प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में विभिन्न धर्मो के धर्मगुरुओं को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया.

अमरगढ़ महोत्सव

अपने मुख्य अतिथि संबोधन में डुमरियागंज विधायक ने कहा कि अमरगढ़ शहीदों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस शहीद स्थल का इतिहास काफी पुराना है. जिसे समझने व पढ़ने की आवश्यकता है. आगे कहा कि डुमरियागंज मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर अमरगढ़ स्थल पर अंग्रेजों के विरुद्ध ऐसी लड़ाई लड़ी गई थी जिससे अंग्रेजों के पसीने छूट गए.

इस जंग में 80 भारतीयों को अंग्रेजों द्वारा क्रूरता के साथ शहीद कर दिया गया था. न जाने कितने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नदी में डूबकर वीरगति को प्राप्त हो गए थे. इस लड़ाई को याद करते हुए आज यहां पर अमरगढ़ महोत्सव का आयोजन किया गया है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीओ पुलकित गर्ग ने कहा कि अमरगढ़ महोत्सव का आयोजन शानदार ढंग से हो रहा है. तीन दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम, गोष्ठी, मेला और बाहरी कलाकारों द्वारा कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किया जाएगा.

कार्यक्रम में राजा योगेंद्र प्रताप सिंह, कमला सहानी, उप जिलाधिकारी डुमरियागंज प्रमोद कुमार, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, लवकुश ओझा, मधुसूदन अग्रहरि, भोला सोनी, बीडियो धनंजय सिंह, रमेश लाल श्रीवास्तव, मनोज सिद्धार्थ, धर्मराज दुबे, बृजेश गुप्ता ,नसीम अहमद, आबिद रिजवी, दुर्गेश मिश्रा ,अभय प्रताप सिंह आदि लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details