ETV Bharat / state

Kannauj Crime News: फंदे पर लटकता मिला महिला का शव, सुसाइड नोट में लिखा- 'अब नहीं सहा जाता'

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 6:39 PM IST

कन्नौज में मृत युवक के माता-पिता ने लगाई एसपी से सुरक्षा की गुहार. संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव, लिखा सुसाइड नोट. पिता को खाना देने जा रहे युवक को तेज रफ्तार टेंपो ने रौंदा.

Suicide
Suicide

कन्नौजः उत्तर प्रदेश के कन्नौज में अपराध अपना पांव पसारता जा रहा है. यहां तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर में परिजनों ने बेटे के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप है कि आरोपी मृतक के परिजनों पर समझौता करने का दबाव डाल रहे हैं. आए दिन जान से मारने की धमकी भी देते हैं.

बीते 4 फरवरी 2020 को अभिषेक के दोस्तों ने ही कर्ज चुकाने के लिए अपरहण कर बेहरमी से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को जगंल में गड्ढा खोदकर दफना दिया था. उसके बाद पिता को फोन कर फिरौती मांगी गई थी. पुलिस ने छात्र का कंकाल व अन्य सामान बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया था.

Kannauj Crime News
Kannauj Crime News

पीड़ित माता-पिता ने एसपी दफ्तर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही परिवार को भी जान का खतरा बताया है. शुक्रवार को मृतक के माता पिता एसपी दफ्तर पहुंचे. एसपी प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि जैसे ही हम लोग घर से बाहर निकलते है, बेटे के हत्यारोपी अभिमन्यु व उसके साथी अनिल, अंकित राजपूत, संजय राजपूत रास्ते में घेरकर मुकदमा में समझौते का दवाब बनाते हैं.

जा रही हूं ! अब नहीं सहा जाता..

कन्नौज का दूसरा मामला तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा गांव का है. यहां 30 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. सुसाइड नोट में दो लोगों पर गलत काम करने का आरोप लगाया है. वहीं, संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिलने से हड़कंप मच गया.

शव को फंदे पर लटकता देख परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- योग की पाठशाला में मिलेंगे सेहतमंद रहने के टिप्स, इन जिलों में 29 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तैयार


पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा है, 'मैंने अपने होश में खुद को खत्म करने की तैयारी कर ली है. मेरे दिमाग में एक बात चल रही है कि वीरेंद्र जब मेरे ऊपर हाथ उठाया है, तब से मेरे दिमाग में यही बात चल रही है कि उसने मेरे आदमी को भी मारा. कोई इतना अत्याचार कैसे कर सकता है? वीरेंद्र और सूर्यकांत ने मेरे साथ गलत काम भी किया. लिहाजा मेरा यह सब कुछ सह पाना मुश्किल हो रहा है'.

सुसाइड नोट में आगे लिखा, 'मैंने पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा था जिसमें मैंने कहा था कि मुझे इंसाफ दिला दो. मेरा तो जीवन जीना बेकार है. उसी को ध्यान में रखकर मैं अपना प्राण आज पूरा कर रही हूं. क्या मेरे मरने के बाद मुझे इंसाफ मिलेगा. इसमें मेरी माता व पति निर्दोष है'.


देखते ही देखते युवक के लिए काल बनी तेज रफ्तार टेंपो

वहीं, तीसरा मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के खाड़े देवर गांव का है. यहां कोल्ड स्टोर के सामने दोस्त के साथ खड़े युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इससे युवक जीटी रोड पर गिर पड़ा.

इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने युवक को रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बाइक सवार व टेंपो चालक मौके से भाग निकले.

मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया. बताया जा रहा है कि मृतक पिता को खाना देने जा रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.