उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया सिद्धार्थनगर जिले का निरीक्षण, खामियां मिलने पर सीएमओ को लगाई फटकार

By

Published : Sep 25, 2022, 6:56 PM IST

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक(Deputy CM Brajesh Pathak) ने सिद्धार्थनगर पहुंचकर जिले का निरीक्षण किया. साथ ही जनपद स्तरीय अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की.

etv bharat
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

सिद्धार्थनगरःडिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक(Deputy CM Brajesh Pathak) रविवार को सिद्धार्थनगर पहुंचे. यहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता आदि खामियां मिलने पर सीएमओ को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही आशा बहुओं के बकाया मानदेय को तुरंत भुगतान कराने का निर्देश दिया.

सीएचसी का निरीक्षण(CHC inspection) करने के बाद डिप्टी सीएम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मिठवल(Kasturba Gandhi Residential Girls School Mithwal) पहुंचे. यहां उन्होंने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने 'बा' की बेटियों से बात की और उनसे पठन-पाठन व्यवस्था के साथ मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

इसके अलावा मिठवल ब्लाक के ग्राम पंचायत समोगरा में आयोजित गांव चौपाल(village chaupal) में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यूपी सरकार के 6 माह पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज और मजबूती से स्थापित हुआ है. गुंडे, माफिया या तो ऊपर पहुंचे हैं या सलाखों के पीछे हैं.

पढ़ेंः डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की सभा में निकला सांप, मचा हड़कंप

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती(Pandit Deen Dayal Upadhyay's birth anniversary) पर उन्हें नमन करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. चौपाल कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम ने जनपद स्तरीय अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कुछ अफसरों के पेंच भी कसे और समयानुसार पूर्ण गुणवत्ता से कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.

पढ़ेंः CM योगी ने पंडित दीनदयाल को दी श्रद्धांजलि, कहा- वे हमारे मार्गदर्शक हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details