उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शामली: मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही घायल

By

Published : Jun 20, 2019, 5:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के थानाभवन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल हो गया है. घायल बदमाश पर 25 हजार का इनाम था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. एक साथी भागने में सफल रहा.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

शामली:जिले की थानाभवन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल हो गया. दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शामली के एसपी ने मुठभेड़ की दी जानकारी.

क्या था मामला

  • जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया.
  • पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश 15 अप्रैल को हुई एक लूट की घटना में शामिल था.
  • यह लूट चरथावल थाना क्षेत्र के गांव इंदरगढ़ माजरा निवासी दीपक और उसके पिता से हुई थी.
  • लूट के दौरान बदमाशों ने दीपक को गोली मार दी थी. अस्पताल ले जाते हुए दीपक की मौत हो गई थी.
  • इस मामले में पुलिस साकिब नाम के एक बदमाश को पहले ही जेल भेज चुकी है.
  • दूसरा आरोपी सुल्तान उर्फ कल्लू निवासी खतौली फरार चल रहा था.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

  • बुधवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि फरार चल रहा सुल्तान आबादगढ़ गांव से अपने एक साथी के साथ बाइक पर आ रहा है.
  • पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी.
  • एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई देने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया.
  • बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • इस फायरिंग में एक गोली सिपाही अमित के हाथ में जा लगी.
  • पुलिस की जवाबी कर्रवाई में सुल्तान के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया.
  • उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया.

उसके ऊपर विभिन्न थानों में हत्या और लूट के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. उसके ऊपर 25 हजार का इनाम है. यह कई घटनाओं में वांछित चल रहा था. पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस के अलावा बाइक बरामद की गई है. फरार बदमाश का नाम नईम निवासी गंगोह बताया है. फरार नईम की तलाश के साथ उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

-अजय कुमार, एसपी, शामली

Intro:शामली: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, गोली लगने से सिपाही घायल
शामली। शामली जिले की थानाभवन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों की गोली से एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया, जबकि मुठभेड़ में बदमाश के पैर में भी गोली लगने से वह घायल हो गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश का एक साथी भागने में सफल रहा, उसकी तलाश में पुलिस ने कांबिंग की लेकिन सुराग नहीं लगा। पुलिस का दावा है कि जल्द फरार बदमाश को भी पकड़ लिया जाएगा।
Body:पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश 15 अप्रैल को हुई एक लूट की घटना में शामिल था। यह लूट चरथावल थाना क्षेत्र के गांव इंदरगढ़ माजरा निवासी दीपक और उसके पिता से उस वक्त हुई थी जब वह हसनपुर लुहारी स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 60 हजार रुपए निकालकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। लूट के दौरान बदमाशों ने दीपक को गोली मार दी थी, अस्पताल ले जाते हुए दीपक की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस साकिब नाम के एक बदमाश को पहले ही जेल भेज चुकी है। जबकि दूसरा आरोपी सुल्तान उर्फ कल्लू पुत्र सलीम निवासी खतौली फरार चल रहा था। बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि फरार चल रहा सुल्तान आबादगढ़ गांव से अपने एक साथी के साथ बाइक पर आ रहा है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। इस दौरान एक बाइक पर संदिग्ध आते दिखायी देने पर पुलिस ने रूकने का इशारा किया। जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की एक गोली सिपाही अमित के हाथ में जा लगी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी करवाई में सुल्तान के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इस दौरान उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।
पुलिस के मुताबिक सुल्तान ने लुहारी की घटना को अंजाम दिया था। उसके ऊपर विभिन्न थानों में हत्या व लूट के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज है। उसके ऊपर 25 हजार का इनाम है। यह कई घटनाओं में वांछित चल रहा था। पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस के अलावा बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने फरार बदमाश का नाम नईम निवासी गंगोह बताया है।

Conclusion:पुलिस का कहना है कि वह फरार नईम की तलाश के साथ उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फरार नईम की गिरफ्तारी पर इनाम की राशि बढ़ाने के लिए पत्र भेजने की बात एसपी शामली ने कही है।

बाइट-एसपी शामली अजय कुमार
विजुअल— घायल बदमाश
विजुअल— घायल सिपाही

अजय चौहान
9897799794

ABOUT THE AUTHOR

...view details