उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शाहजहांपुर में भाजपा ने झोंकी ताकत, दो कैबिनेट मंत्रियों ने किया रोड शो

By

Published : May 9, 2023, 4:12 PM IST

यूपी निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर में एक रोड शो किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर फूलों की वर्षा की.

कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और जितिन प्रसाद
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और जितिन प्रसाद

कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और जितिन प्रसाद ने किया रोड शो.

शाहजहांपुर:यूपी निकाय चुनाव 2023 के अंतिम चरण के प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और जितिन प्रसाद शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्रियों ने शाहजहांपुर मेयर भाजपा प्रत्याशी अर्चना वर्मा के समर्थन में 5 किलो मीटर लंबा रोड शो किया. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्रियों ने भाजपा प्रत्याशियों को वोट करने की अपील की.

मंगलवार की शाम यूपी नगर निकाय चुनाव का प्रचार खत्म हो जाएगा. जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में दमखम दिखाते हुए रोड शो किया. इस रोड शो में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद शहर में 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इसके साथ ही उन्होंने शहर में प्रचार-प्रसार कर भाजपा की जीत की दावेदारी पेश की.

यहां कैबिनेट मंत्रियों ने शाहजहांपुर मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा को वोट करने की मतदाताओं से अपील की. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोड शो के दौरान कैबिनेट मंत्रियों का जगह-जगह स्वागत किया. इस दौरान समर्थकों और मतदाताओं ने रोड शो के ऊपर फूल वर्षा की. बता दें शाहजहांपुर नगर निगम के लिए पहली बार चुनाव हो रहा है. जिसके चलते शाहजहांपुर की नगर निगम सीट जीतने के लिए 3-3 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. जिसके चलते मंत्री कई दिनों से शाहजहांपुर जिले में डेरा डाले हुए हैं.


यह भी पढ़ें- यूपी की छानबे सीट पर अपना दल के प्रत्याशी से जुड़ी भाजपा की प्रतिष्ठा, सपा के सामने यह चुनौती

यह भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव में कम मतदान को लेकर बीजेपी सख्त, पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ प्रभारी तक रडार पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details