उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शाहजहांंपुर: रहस्मयी बीमारी से 5 दिन के अंदर एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, 2 गंभीर

By

Published : Nov 16, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक ही परिवार के तीन बच्चों की रहस्यमयी बीमारी से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी बच्चों की मौत फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुई है.

एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत.

शाहजहांपुर:तिलहर थाना क्षेत्र में पांच दिन के भीतर तीन सगे भाई-बहनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 10 नवंबर को एक ही परिवार के पांच बच्चे अचानक बीमार हो गए. इनमें से तीन बच्चों ने पांच दिनों के अंदर ही दम तोड़ दिया. मरने वाले बच्चों की उम्र 3 साल, 5 साल और 7 साल बताई जा रही है. परिवार के दो बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह फूड प्वाइजनिंग बता रहा है.

एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत.
क्या है मामला
  • तिलहर थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव में एक मजदूर वीरपाल के पांच बच्चे अचानक बीमार हो गए.
  • 10 नवंबर को बच्चों को पहले तेज बुखार के साथ मुंह से झाग और खून निकलने लगा.
  • 11 नवंबर को 3 साल की बेटी प्रियंका ने दम तोड़ दिया.
  • 13 नवंबर को 5 साल के बेटे गौरव ने दम तोड़ दिया.
  • 15 नवंबर को 7 साल की बेटी संध्या की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-बलिया के ददरी चेतक मेले में दौड़े घोड़े, 'जीतने वाले' की कीमत लगी 18 लाख

कैंप लगाकर की गई जांच

  • स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाकर जांच-पड़ताल की.
  • गांव में और कोई बच्चा इस तरह की बीमारी का शिकार नहीं पाया गया.
  • परिवार के दो और बच्चे हिमांशु और सोनी को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • दोनों बच्चों की हालत हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
  • फिलहाल सभी बच्चों के मौत की वजह फूड प्वाइजनिंग बताई जा रही है.
Intro:स्लग-3 बच्चो की मौत
एंकर- शाहजहांपुर में 5 दिन के अंदर तीन सगे भाई बहनों की रहस्यमई बीमारी से मौत का मामला सामने आया है । जिसमें अचानक परिवार के 5 बच्चे बीमार हो गए जिनमें से 3 बच्चों ने 5 दिनों के अंदर ही दम तोड़ दिया । मरने वाले बच्चों की उम्र 3 साल 5 साल और 7 साल बताई गई है । परिवार के दो बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं जिनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है । फिलहाल स्वास्थ्य विभाग फूड प्वाइजनिंग से मौतों की वजह है की आशंका जाहिर कर रहा है । Body:घटना थाना तिलहर क्षेत्र के रोशन पुर गांव की है । जहां के रहने वाले मजदूर वीरपाल के 5 बच्चे अचानक बीमार हो गए बच्चों को 10 नवंबर 2019 को पहले तेज बुखार आया मुंह से झाग और खून निकलने के बाद 11 नवंबर को 3 साल की बेटी प्रियंका ने दम तोड़ दिया। इसके बाद 13 नवंबर को 5 साल के बेटे गौरव ने दम तोड़ दिया और 15 नवंबर को 7 साल की बेटी संध्या की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। एक ही परिवार के तीन बच्चों की 5 दिन के अंदर मौत से हड़कंप मच गया । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाकर जांच पड़ताल की लेकिन गांव में और कोई बच्चा इस तरह की बीमारी का शिकार नहीं पाया गया । परिवार के बच्चे दो और बच्चों हिमांशु और सोनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
बाईट-प्रकाश, चाचा
बाईट- जयपाल मामा
बाईट-डॉ आरपी रावत , सीएमओConclusion:स्वास्थ्य विभाग आशंका का है कि है कि बच्चों का परिवार बेहद गरीब है जिन्होंने 24 घंटे रखी हुई सब्जी खाई थी जिसके चलते फूड प्वाइजन हुआ और बच्चों की मौत की यही वजह बनी है।

संजय श्रीवास्तव ईटीवी भारत शाहजहांपुर 94 15 15 2485
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details