उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Shahjahanpur murder: बहन से थे अवैध संबंध इसलिए भाइयों ने की थी ठेकेदार मुनीम की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

By

Published : Jan 17, 2023, 10:00 PM IST

Shahjahanpur murder: बहन से अवैध संबंधों के चलते भाइयों ने 13 जनवरी को बदायूं के ठेकेदार की हत्‍या कर शव को फेंक दिया था. पुलिस ने खुलासा कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया

शाहजहांपुरः जनपद में 4 दिन पहले हुई बदायूं के ठेकेदार की हत्या का खुलासा मंगलवार को पुलिस ने कर दिया है. बहन से अवैध संबंधों का बदला लेने के लिए दो भाइयों ने बदायूं के ठेकेदार की हत्या कर शव को खेत की पुलिया के पास फेंक दिया था. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया कि 14 जनवरी को थाना कलान क्षेत्र में दोपहर को एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद देर शाम शव की शिनाख्त मुकीम थाना उसहैत बदायूं के रूप में हुई थी. मृतक के परिजन की तहरीर के आधार पर थाना कलान में 302 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि एक महिला जिसकी बदायूं में शादी हुई थी. उसके पति विनीत और लड़की के भाई संजीव पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में 2 दिन के भीतर ही पुलिस ने सही विवेचना करते हुए महिला के भाई संजीव और उसके भाई पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक का मोबाइल और मृतक की मोटर साइकिल भी बरामद की है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उसकी बहन का संबंध मृतक से था. इसी के चलते हम लोगों ने एक कमरा कलान में लिया था. वहां पर पवन द्वारा मृतक मुकीम को बुलाया गया था. वहां दोनों भाइयों और मृतक ने खाना खाया पिया था. जिसके बाद दोनों भाइयों ने फंदे से मुकीम का गला घोंट दिया. जिससे मुकीम की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपियों द्वारा देर रात मोटर साइकिल पर शव रखकर लखनपुर रोड पर डाल दिया गया था. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मृतक मुकीम का मेरी बहन से प्रेम प्रसंग था. मना करने के बाबजूद भी मृतक मुकीम नहीं माना. इसलिए दोनों भाइयों ने मिलकर मुकीम की 13 जनवरी की शाम घर बुलाकर अपने ही घर में उसका गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को मोटर साइकिल से ले जाकर लखनपुर रोड पर पुलिया के पास फेंक दिया था. आरोपियों ने मृतक के जूते व रस्सी जिससे उसका गला घोंटा गया था. उसको जलाकर नदी में बहा दिया गया था. पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, मृतक का मोबाईल फोन को बरामद कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- Jhansi News: डीएम ऑफिस के बाहर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए क्यों?

ABOUT THE AUTHOR

...view details