उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भदोही अग्निकांड में मरने वालों की संख्या हुई 6, 69 लोग कई जिलों के अस्पतालों में भर्ती

By

Published : Oct 4, 2022, 9:23 AM IST

भदोही अग्निकांड में मरने वालों की संख्या हुई 6 हो गई है. वहीं, 69 लोग कई जिलों के अस्पतालों में भर्ती हैं.

भदोही अग्निकांड
भदोही अग्निकांड

भदोही: औराई थाना के बगल पोखरा के पास स्थित दुर्गा पंडाल में रविवार देर रात आरती के दौरान शॉर्ट सर्किट से पंडाल में आग लग गई थी. इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. वहीं, 69 लोग कई जिलों के अस्पतालों में भर्ती हैं. इसमें भदोही में 24, प्रयागराज में 4 और वाराणसी में 41 लोग भर्ती हैं.

दुर्गा पूजा पंडाल घटना में मरने वालों में अंकुश सोनी (12), जया देवी (45), नवीन (10), आरती देवी (48), सूजल (8) और शिवपूजन (70) शामिल हैं. इनमें से मृतक शिवपूजन को छोड़कर शेष सभी का दाह संस्कार परिजनों ने कर दिया है.

यह भी पढ़ें:भदोही में दुर्गा पंडाल में आग लगने से तीन बच्चों समेत 5 की मौत, SIT ने शुरू की जांच

औराई में रविवार देर रात दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी. इस दौरान जिला अधिकारी गौरांग राठी ने 66 लोगों के झुलसने की जानकारी दी थी. डीएम ने बताया कि आरती के दौरान लगभग डेढ़ सौ लोग पंडाल में मौजूद थे. झुलसे लोगों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जहां से हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details