उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

संतकबीरनगर में सिंचाई कर रहे थे पिता-पुत्र, गला रेत कर हत्या

By

Published : Aug 18, 2022, 2:23 PM IST

बुधवार को संतकबीरनगर में डबल मर्डर की वारदात हुई. यहां एक पिता पुत्र को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया.

Etv Bharat
संतकबीरनगर में पिता-पुत्र की हत्या

संतकबीरनगर. जिले में उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत में पानी चला रहे पिता पुत्र की अज्ञात लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर एसपी सोनम कुमार पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

संतकबीरनगर में हत्या की वारदात खलीलाबाद कोतवाली के इमिलडिहा गांव में हुई. यहां पिता पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी गई. दोनों रात में सिंचाई करने गए थे. सुबह दोनों के शव खेत में मिले. इमिलडीहा निवासी गनेश चौहान (65) पुत्र जंगली, धर्मवीर (16) पुत्र गनेश गांव के सिवान में अपने खेत में मोटर लगाकर पानी चला रहे थे. रात में दोनों वहीं पर सो गए.

रात में पिता-पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी गई. सुबह लोगों ने दोनों के शव देखे, तो पुलिस को सूचना दी. एसपी सोनम कुमार ने इस मामले के जल्द खुलासे के लिए एसओजी के साथ-साथ तीन अन्य टीमें लगाई है. एसपी सोनम कुमार ने कहा कि खेत में पानी चला रहे पिता पुत्र की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है. साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-दसवीं के छात्र ने मां के सामने खुद को मार ली गोली, ये थी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details