उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भदोही की धरती से गरजे सीएम योगी, यदि सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा किया तो प्रदेश सरकार का बुल्डोजर...

By

Published : Oct 24, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 8:19 PM IST

यूपी के भदोही पहुंचे सीएम योगी ने जनपद वासियों को 373 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

भदोही : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भदोही में 373 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का भी वितरित किया. ज्ञानपुर के विभूतिनारायण राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा जिले में भी पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाने का निर्णय लिया गया है. चुनाव से पहले यहां शिलान्यास हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भदोही जिले में सफाईकर्मियों की नियुक्ति नहीं हो सकी थी, उसे भी 3-4 महीने के अंदर कराया जाएगा. करीब आधे घंटे के संबोधन में उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.

दुनिया के मंच पर धूम मचा रही है भदोही की कालीन

सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में विकास नहीं होता था और उनकी सोच संकुचित थी. अब भदोही जनपद अपनी नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायक परिश्रम करके विकास की एक-एक योजना को जनपद में लाने का काम कर रहे हैं. प्रदेश में सरकार आने के बाद साढ़े 4 वर्ष के अंदर भाजपा नेतृत्व की सरकार ने बखूबी सभी क्षेत्रों में काम किया. उन्होंने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद के माध्यम से भदोही की कालीन दुनिया के मंच पर धूम मचा रही है. भदोही एक्सपोर्ट का हब बन रहा है और हजारों नौजवानों के रोजगार की संभावनाएं विकसित हो रही हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

पहले की सरकार की मानसिकता आपराधिक थी

इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा हम कहते हैं सबका साथ सबका विकास, वो कहते थे मेरा परिवार और मेरा विकास, उनकी सोच संकुचित थी और आपराधिक मानसिकता की थी. उनकी सोच भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की थी, हमारी सोच पूरे समाज को साथ लेकर चलने की है. बता दें कि कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी संबोधित किया.

भाजपा सरकार में गुंडे पानी मांगते हैं

भदोही जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गुंडे पानी मांगते हैं और जेल के बाहर नहीं निकलते क्योंकि कब गाड़ी पलट जाए या उनका सफाया हो जाए कोई ठिकाना नहीं है. स्वतंत्र देव सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में बेटियां सुरक्षित नहीं थी लेकिन, अब योगी सरकार में रात के 12 बजे भी बेटियां बेफिक्र होकर घर से बाहर निकलती हैं और अगर उनको किसी गुंडे ने छेड़ दिया तो वह गुंडा सुरक्षित नहीं बचेगा वह मारा जाएगा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडे सरेआम घूमते थे, गरीबों का मकान कब्जा कर लेते थे. आज योगी सरकार में पानी मांगते हैं और जेल के बाहर नहीं निकलते हैं. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके समय में लोगों को बिजली नहीं मिलती थी लेकिन, अब हर क्षेत्र में प्रदेश के लोगों को लाभ मिल रहा है.

Last Updated : Oct 24, 2021, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details