उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले, दूसरे देशों के मुखिया पीएम मोदी से सीख लेने के लिए रहते हैं उत्सुक

By

Published : Jun 1, 2023, 7:29 PM IST

संभल पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. केंन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 9 साल के कार्यकाल में देश में काफी बदलाव आया है. सरकार ने सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम किया है.

दूसरे
दूसरे

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले.

संभल: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर संभल पहुंचे. यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल को ऐतिहासिक कार्यकाल बताते हुए कहा कि आज विश्व भर में भारत का डंका बज रहा है. इस दौरान वह पत्रकारों के कुछ सवालों से बचते नजर आए.


भाजपा के सांसद और मंत्री मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को गिनाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में दो दिवसीय दौरे के आखरी दिन गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 9 साल में देश में काफी बदलाव आया है. बीजेपी सरकार में सभी वर्गों को लाभ मिला है. सरकार ने सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम किया है. देश में किसी के साथ कोई भेदभाव और नाइंसाफी नहीं हुई है. आज देश तरक्की की राह पर चल रहा है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि दूसरे देश के मुखिया, राष्ट्रपति और राष्ट्र अध्यक्ष पीएम मोदी से सीख लेने के लिए उत्सुक रहते हैं. वह किसी भी संकट अथवा दुविधा के समय उनकी निगाह भारत वर्ष पर लगी रहती है. दूसरे देश देखते हैं कि भारत किसी भी परिस्थिति से किस तरह से निपटता है. उन्होंने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि इस भयंकर आपदा का निपटारा पीएम मोदी ने किस तरह से किया कि वह विश्वभर के लिए मिसाल बन गया है. उन्होंने कहा कि जब कोविड आया तो सभी देशों की निगाह भारत वर्ष पर थी. साथ ही यह भी शंका थी कि 140 करोड़ वाला देश खुद को कैसे संभालेगा. ऐसे में जहां 50-50 लाख वाले देश अपने आपको संभाल नहीं पाए. ऐसे में भारत ने अपने आप को ना खुद संभाला. बल्कि सबसे पहले वैक्सीन बनाई और दुनिया के देशों को भी उपलब्ध कराकर भारत के सामर्थ्य का परिचय विश्व भर को कराया.


बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह एवं पहलवानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार कहीं ना कहीं बैकफुट पर आई है. ऐसे में बीजेपी के मंत्री और सांसद सवालों से बच रहे हैं. हाल ही में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी पहलवानों के मुद्दे पर भागती नजर आई थी. उनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वहीं अब संभल में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी पत्रकारों के सवाल पर भागते नजर आए. दिल्ली में साक्षी हत्याकांड और विपक्षी दलों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री पूरी तरह से बचते दिखे. वह पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब दिए बगैर प्रेस वार्ता छोड़कर चले गए.

यह भी पढे़ं- केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल बोले- घर का भेदी लंका ढाए के सिद्धांत पर काम कर रहे राहुल गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details