उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सपा विधायक इक़बाल महमूद ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, केंद्र व राज्य सरकार को लेकर कही ये बात

By

Published : May 23, 2023, 2:06 PM IST

संभल में सपा विधायक इक़बाल महमूद ने कहा कि 'यूपी में आये दिन अपराध बढ़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी विधानसभा में हर बार मुद्दा उठाती रही है.'

Etv Bharat
Etv Bharat

देखें पूरी खबर

संभल : जिले में सपा विधायक इक़बाल महमूद एक बार फिर बीजेपी सरकार पर बरसे हैं. समाजवादी पार्टी विधायक ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 'सरकार यूपी में रामराज की बात करती है, लेकिन सरकार बताए कि यूपी में रामराज कहां कायम है? सपा विधायक ने केंद्र और यूपी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि पहले केंद्र से मोदी सरकार जाएगी और उसके बाद यूपी से योगी सरकार बाहर जाएगी.'

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला उत्पीड़न को लेकर संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'यूपी में आए दिन महिला अपराध बढ़ रहे हैं, पहले कुछेक लड़कियों के साथ रेप की घटनाएं हुआ करती थीं, लेकिन अब आए दिन छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गई हैं.' सात बार से विधायक और उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे इकबाल महमूद ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 'सरकार यूपी में रामराज की बात करती है, लेकिन सरकार बताए कि यूपी में रामराज कहां कायम है? योगी सरकार में दिन में भी दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं.' सपा विधायक ने कहा कि 'विधानसभा में समाजवादी पार्टी हर बार मुद्दा उठाती रही है.'

उन्होंने कहा कि 'एनसीआरबी की रिपोर्ट भी कहती है कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. संभल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि अब समय आ गया है जब पहले केंद्र से मोदी सरकार जाएगी और उसके बाद यूपी से योगी सरकार जाएगी. उन्होंने अब यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, साथ ही दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार सत्ता से बाहर जाएगी और उसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सत्ता से बेदखल होगी.'

यह भी पढ़ें : सोनभद्र में NGT के आदेश पर सोन नदी में खनन रोका गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details