उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

योगी सरकार के बजट से संभल के ग्रामीणों को क्या है उम्मीद

By

Published : Feb 21, 2021, 7:14 AM IST

यूपी की योगी सरकार का बजट 22 फरवरी को पेश होगा. पहली बार योगी सरकार पेपर लेस बजट पेश करेगी. योगी सरकार के इस बजट से हर वर्ग के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. बजट को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने संभल के ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीणों ने बताया की उन्हें इस बजट से क्या आशा है.

यूपी बजट 2020-21
यूपी बजट 2020-21

संभल: यूपी की योगी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट 22 फरवरी को पेश किया जाएगा. यूपी के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जिसमें बजट पेपरलेस होगा और स्क्रीन देखकर बजट पढ़ा जाएगा. इस बजट से पूरे प्रदेश को ढेरों उम्मीदें हैं. बजट का आकार साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए से अधिक रहने का अनुमान है. इस बजट को लेकर संभल के ग्रामीणों और किसानों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. संभल की ग्राम पंचायत मिलक के हरद्वारी और शीशपाल सिंह ने बताया कि बढ़ती महंगाई, पेट्रोल और डीजल के आसमान छूते दाम और बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए यह बजट बनाया जाए. बजट में सबसे ज्यादा धान किसानों पर देना चाहिए.

बजट को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने संभल के ग्रामीणों से बातचीत की

उत्तर प्रदेश सरकार का वित्त वर्ष 2021 -22 का बजट 5.5 लाख करोड़ के आसपास हो सकता है. कोरोना महामारी से आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही सरकार के सामने राज्य की ऋण ग्रस्तता राजस्व बचत राजकोषीय घाटे में संतुलन बनाने की चुनौती है. पिछले बजट का आकार 4 लाख 79 हजार 701 करोड़ 10 लाख रुपये (4,79,701,10 करोड़ रुपये) था.

पिछले कुछ महीनों से अर्थव्यवस्था पूर्व की स्थिति में आने के बावजूद राज्य की आय में करीब 60 हजार करोड़ तक कमी का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में सड़क, बिजली, एक्सप्रेस-वे, मेट्रो, एयरपोर्ट, छात्रवृत्ति और पेंशन जैसी भारी बजट वाली चालू योजनाओं और परियोजनाओं के साथ चुनावी वर्ष के लिए लुभावनी स्कीम के लिए बजट बंदोबस्त किस तरह हो इस पर माथापच्ची जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details