उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

SAMBAHL CRIME NEWS : दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल, 22 हिरासत में

By

Published : Mar 11, 2023, 1:32 PM IST

संभल जिले में बहजोई कोतवाली इलाके के गांव कमालपुर में शनिवार सुबह दो समुदाय लोगों के बीच विवाद हो गया. कहासुनी के बाद विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया और लाठी-डंडे और पथराव में करीब छह लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 22 लोगों को हिरासत में लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

SAMBAHL CRIME NEWS : दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल, 22 हिरासत में .

संभल : संभल जिले में दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. मामूली बात को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले हैं साथ ही पथराव भी हुआ. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस 22 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.


दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष का मामला बहजोई कोतवाली इलाके के गांव कमालपुर का है. बताया गया की शनिवार सुबह दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. इसके बाद जमकर लाठी-डंडे चलने लगा और पथराव भी हुआ. मारपीट और पथराव में कई लोग घायल हो गए. इसी बीच सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर विवाद करने वाले 22 आरोपियों को हिरासत में ले लिया. इसके अलावा पथराव एवं लाठी-डंडे की मार से घायल करीब छह लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

सांप्रदायिक विवाद के बाद पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा सहित कई अधिकारियों ने गांव का मुआयना किया. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि गांव कमालपुर में दो समुदायों के लोगों के बीच शराब के नशे में भैंस को लाठी मारने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ है. इसमें 6 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों समुदाय के 22 लोगों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. गांव में शांति व्यवस्था कायम है. वहीं बताया जा रहा है कि गांव में एक पक्ष बगैर अनुमति के मंदिर निर्माण की कोशिश कर रहा था. जिसे लेकर विवाद हुआ था. बहरहाल घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल गांव में डेरा डाले हुए है.

यह भी पढ़ें : Delhi liquor policy case : ईडी मुख्यालय पहुंची के कविता

ABOUT THE AUTHOR

...view details