उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

5 साल के बच्चे को दी अपहरण की धमकी, पिता से मांगे 5 लाख रुपये

By

Published : Jul 9, 2022, 7:35 PM IST

सहारनपुर जिले में सभासद के बेटे को कुख्यात अपराधी ने अपहरण करने की धमकी दी है. पीड़ित पिता ने तहरीर देकर आरोपी को नामजद करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है.

etv bharat
देवबंद थाना क्षेत्र

सहारनपुर: जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में गुरुवार रात कुख्यात अपराधी ने नगर पालिका परिषद के सभासद के 5 वर्षीय बेटे को अपहरण करने की धमकी दी है. आरोपी ने बच्चे से कहा कि 'अपने पिता से बोल पांच लाख रुपये भिजवा दे नहीं तो तुझे उठा ले जाएंगे.' धमकी के बाद बच्चे के परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पीड़ित पिता ने शनिवार को तहरीर देकर आरोपी को नामजद करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं, धमकी की सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

बता दें, कि देवबंद के मोहल्ला भुल्लनशाह नगर निवासी सलीम ख्वाजा की पत्नी नगर परिषद देवबंद में सभासद है. सलीम ख्वाजा ने बताया कि मोहल्ले के रहने वाला अफजाल नाम का युवक अपराधिक किस्म का है, जो कई बार घर के लैंडलाइन नंबर पर फोन करके रंगदारी की मांग कर चुका है. पैसे नहीं देने पर उनके 5 साल के बेटे का अपहरण करने की धमकी दे रहा है.

पीड़ित पिता सलीम ख्वाजा

दरअसल, दो दिन पहले उसका 5 वर्षीय बेटा उमर पुस्तैनी मकान में अपने दादा दादी के पास गया हुआ था. जहां अफजाल ने उसको रोककर अपहरण की धमकी देते हुए कहा कि 'अपने पिता से बोल देना कि पांच लाख रुपये भिजवा दे, नहीं तो तुझे उठा ले जाऊंगा'. मासूम उमर ने घर पहुंच कर ये बात बताई तो सबके होश उड़ गए. इसके बाद परिजनों ने रेलवे पुलिस चौंकी पर फिरौती मांगने और अपहरण की धमकी देने वाले अफजाल के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही परिवार की सुरक्षा की मांग की है.

पढ़ेंः पॉक्सो एक्ट मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि फिरौती मांगने का मामला संज्ञान में आया है. संबधित थाने को जांच के आदेश दिए गए हैं. जल्द ही धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details