उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सहारनपुर: लॉकडाउन के बाद शहर में ट्रैफिक जाम, कप्तान ने संभाली कमान

By

Published : Aug 31, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में लॉकडाउन खुलते ही शहर में ट्रैफिक जाम लग गया. ट्रैफिक में फंसे एसएसपी ने मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.

एसएसपी ने हटाया जाम.
एसएसपी ने हटाया जाम.

सहारनपुर: जिले में दो दिन के लॉकडाउन के बाद सोमवार को शहर में जाम लग गया. जाम लगने से ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई. अपने आवास से ऑफिस के लिए निकले एसएसपी भी जाम के शिकार हो गए. एसएसपी ने जाम को देखते हुए खुद ही कमान संभाली और घण्टों की मश्क्कत के बाद जाम खुला.

सहारनपुर में लॉकडाउन खुलते ही पूरे शहर में ट्रैफिक जाम लग गया. इस ट्रैफिक में एसएसपी डॉ. एस चन्नप्पा भी फंस गए. एसएसपी जैसे ही अपने ऑफिस के लिए निकले तो कुछ कदमों की दूरी पर ही जाम में फंस गए. इसके बाद एसएसपी डॉ. एस चन्नप्पा ने खुद कमान संभाली और जाम को खुलवाने में जुट गए.

लगभग घण्टों की मशक्कत के बाद एसएसपी व उनकी टीम ने जाम को खुलवाया, तब जाकर एसएसपी अपने ऑफिस तक पहुंच पाए. बता दें कि लॉकडाउन खुलते ही शहर की स्थिति बिल्कुल जाम हो जाती है, जिसके चलते अब जिले के कप्तान साहब भी सड़कों पर जाम खुलवाने की कमान संभालते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details