उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सहारनपुर: देर रात गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, 10 हजार का इनमी बदमाश घायल

By

Published : Jul 17, 2019, 12:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

जिला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए बदमाश के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, दर्जन भर कारतूस, लूटी गई बाइक और कई मोबाइल बरामद किए है.

इनमी बदमाश घायल.

सहारनपुर: मंगलवार की देर रात थाना नगर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. वहीं उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.

पुलिस ने फरार हुए बदमाश की तलाश में रात भर कॉबिंग की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. पकड़ा गया बदमाश हत्या, लूट समेत कई मामलों में वांछित चल रहा था.

पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार.
  • चौकी नुमाइश कैंप पुलिस भारत माता चौक पर रूटीन चेकिंग कर रही थी.
  • चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार युवकों को रोकने का इशारा किया.
  • पुलिस को देखते ही दोनों युवक बाइक घुमाकर भीड़भाड़ वाले जगह गाड़ी दौड़ा दी.
  • पुलिस को उनके बदमाश होने का शक हुआ तो पुलिस ने उनका पीछा किया.
  • इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाशों पर फायरिंग की.
  • पुलिस की ओर से चलाई गई गोली में बाइक चला रहे बदमाश को गोली लग गयी.
  • गोली लगने से बदमाश बाइक समेत जमीन पर गिर गया, वहीं उसका एक साथी फरार हो गया.

पकड़ा गया बदमाश न सिर्फ सहारनपुर जिले का हिस्ट्रीशीटर है बल्कि कई मुकदमों में वांछित चल रहा था. इसके पास से देसी तमंचा, दर्जन भर कारतूस, लूटी गई बाइक और कई मोबाइल में बरामद हुए हैं.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details