उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रामपुर उपचुनावः सपा प्रत्याशी आसिम राजा को लेकर पार्टी के बगावती सुर तेज

By

Published : Nov 17, 2022, 10:20 AM IST

Updated : Nov 17, 2022, 10:43 AM IST

रामपुर विधानसभा उपचुनाव (Rampur Assembly by election) में आसिम राजा(Asim Raja) को प्रत्याशी बनाने पर सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आसिम राजा से भी काबिल लोग पार्टी में हैं, फिर आजम खान ने आसिम राजा को प्रत्याशी क्यों बनाया.

etv bharat
आसिम राजा

रामपुरः रामपुर में विधानसभा उपचुनाव(Rampur Assembly by election) होने वाला है. इस उपचुनाव में आजम खान ने आसिम राजा के नाम पर लगाई मोहर लगाकर उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है. असीम राजा के नाम के ऐलान होने के बाद समाजवादी पार्टी में और आम जनता में बगावती सुर तेज हो गए हैं. आसिम राजा को लेकर सभी लोग विरोध कर रहे हैं.

चुनावी चौपाल

बता दें कि 2022 में लोकसभा का उपचुनाव हुआ था. लोकसभा के उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी की ओर से आसिम राजा(Asim Raja) ही प्रत्याशी थे. वहीं, अब विधानसभा के उपचुनाव में भी आजम खान ने आसिम राजा पर दोबारा भरोसा जताया है और उन्हें प्रत्याशी बनाया है. आसिम राजा की घोषणा होने के बाद समाजवादी पार्टी के जो पुराने नेता थे उनके बगावती सुर नजर आए. कुछ सपा नेता ने इस्तीफा भी दिया है.

सपा नेताओं से का कहना है कि आसिम राजा(Asim Raja) से ज्यादा काबिल और भी लोग हैं, जो पार्टी में पुराने हैं और आसिम राजा से ज्यादा काबिल भी हैं उन्हें टिकट क्यों नहीं दिया. आसिम राजा के बारे में कहा वह न किसी की खुशी में शामिल होते हैं, न ही किसी के गम में शामिल होते हैं, न किसी को सलाम करते हैं और न ही किसी का सलाम लेते हैं. ऐसे व्यक्ति को आजम खान ने प्रत्याशी बनाया है, जो गलत है. असीम राजा को प्रत्याशी बनाकर आजम खान ने भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव का रास्ता आसान कर दिया और यह सीट भाजपा को दे दी.

पढ़ेंः रामपुर उपचुनावः BJP प्रत्याशी ने वोटर लिस्ट से आजम खान का नाम हटाने की मांग की, बताई यह वजह

Last Updated :Nov 17, 2022, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details