उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजम खान की टिप्पणी पर शफीक अहमद का पलटवार, कहा- पागल हो गए हैं सपा नेता, उनको इलाज की जरूरत

By

Published : May 9, 2023, 5:38 PM IST

रामपुर में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी पर आजम खान ने जमकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इस पर पलटवार करते हुए शफीक अहमद अंसारी ने आजम खान को पालग बताया और इलाज कराने की बात कही.

शफीक अहमद का बयान
शफीक अहमद का बयान

रामपुर:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान और एनडीए गठबंधन अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी की जुबानी जंग तेज हो गई है. इस जंग की शुरुआत 7 मई को हुई जनसभा में आजम खान ने की थी. आजम खान ने भरी जनसभा में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी शफीक अहमद पर काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने शफीक अहमद अंसारी पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि अगर गंदगी खानी थी, तो सीधे-सीधे फूल लेकर आते. वहीं, चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर तंज कसते हुए कहा कि भीख मांगने के लिए प्लेट तक नहीं बचेगी.

शफीक अहमद का बयान- आजम खान पागल हो गए हैं उनको इलाज की ज़रूरत

आजम खान ने कहा था, स्वार की गलियां, सड़कें और यहां बटने वाला पैसा यह किसका है. यह मेरे कलम का दिया हुआ पैसा है. आजम खान ने शफीक अहमद अंसारी की तुलना बिल्ली से करते हुए कहा था कि वह सारी मलाई चट कर गया और दूध कहां चढ़ाया तो वो भी फूल की जड़ों में ले जाकर. फिर आजम खान ने कहा, अरे गंदगी अगर खानी थी, तो खाते सीधे-सीधे फूल लेकर आते. ये क्या चिन्ह लेकर आ गए हो.

एनडीए गठबंधन अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी
एनडीए गठबंधन प्रत्याशी शफीक अहमद का पलटवार: अब एनडीए गठबंधन अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने भी आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पैसे का जिक्र आजम खान कर रहे हैं, वो पैसा सरकार का है, किसी के बाप का नहीं है. पूरा पैसा विकास के कार्यों में लगाया. उनके बेटे को स्वार का विधायक भी हमने बनवाया था. इसके आगे शफीक अहमद अंसारी ने यहां तक कह डाला कि आजम खान पागल हो गए, उन्हें पहले अपना इलाज कराना चाहिए. समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी हार रहा है. इसलिए यह बौखलाहट है.

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव में कम मतदान को लेकर बीजेपी सख्त, पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ प्रभारी तक रडार पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details