उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Rampur Young Man Hockey Club के 100 वर्ष पूरे होने पर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन

By

Published : Jan 13, 2023, 11:14 AM IST

etv bharat
रामपुर यंग मैन हॉकी क्लब ()

रामपुर यंग मैन हॉकी क्लब (Rampur Young Man Hockey Club) के 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इसी अवसर पर एक टूर्नामेंट का आयोजन कराने जा रहा है. इसमें पूरे प्रदेश के ज्यादातर सभी जिलों की टीमें और रामपुर की भी कई टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी.

रामपुर यंग मैन हॉकी क्लब

रामपुरःरामपुर यंग मैन हॉकी क्लब के सौ वर्ष पूरे हो गए हैं. 100 साल पूरे होने पर 29 जनवरी से यंग मैन हॉकी क्लब की ओर से एक हॉकी का टूर्नामेंट होने वाला है. उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से हॉकी की टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी और साथ ही साथ रामपुर की भी कई टीमें हैं, जो इस टूर्नामेंट में अपनी किस्मत आजमाएंगी. यंग मैन हॉकी क्लब ने कई ऐसे प्लेयर देश को दिए हैं, जो आज नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर हॉकी खेल रहे हैं. यंग मैन हॉकी क्लब का मैदान बहुत ही खूबसूरत मैदान है.

रामपुर यंग मेन हॉकी क्लब (Rampur Young Man Hockey Club) के उपाध्यक्ष मोइन खान पठान ने बताया यंग मैन हॉकी क्लब की 1922-23 में स्थापना हुई थी, तब से यह क्लब चल रहा है. यंग मैन हॉकी क्लब का मैदान बहुत ही खूबसूरत है. यह मुख्य मार्ग के किनारे है. इस मैदान के रखरखाव के लिए क्लब की ओर से काफी खर्च किया जाता है, जो क्लब के मेंबर हैं वह सभी लोग आपस में मिलकर करते हैं. सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए और सरकार को कुछ मदद देना चाहिए.

उपाध्यक्ष मोइन खान पठान ने बताया 'हम क्लब की शताब्दी वर्ष बना रहे हैं. हिंदुस्तान का राष्ट्रीय खेल हॉकी है. इस समय हिंदुस्तान के अंदर हॉकी विश्व कप उड़ीसा के कटक में कल शुरू हुआ है. ये ग्राउंड हॉकी की हर साल नर्सरी लगाता है. दो-चार साल में बढ़ने के बाद हिंदुस्तान के अलग-अलग सुबह में पहुंचती है. यंग मैन हॉकी क्लब की मैदान की एक खासियत और भी है कि यहां पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लेवल के खिलाड़ी खेल चुके हैं और प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं.

पढ़ेंः खादी को फैशन आइकॉन बनाने की डिजाइनर्स की पहल, बोले- कॉमन मैन तक पहुंचाने की रियायतें बेहद जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details