उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Viral Video Of Bullying : दबंग को खुलेआम असलहे से धमकाना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 3:46 PM IST

रामपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें एक शख्स दूसरे शख्स को तमंचे के बल पर धमका (Viral Video Of Bullying with Pistol In Rampur) रहा धा. एसपी ने वीडियो का संज्ञान लिया उसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

धमकाने का वीडियो वायरल होने पर दबंग गिरफ्तार

रामपुर:यूपी में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है. माफिया के खिलाफ बुलडोजर से उनकी अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया जा रहा है. फिर भी अपराधी खुलेआम असलहे के दम पर लोगों को धमकाने की अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. रामपुर में एक शख्स के दूसरे शख्स को खुलेआम तमंचे के बल पर धमकाने का वीडियो आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया.

वायरल हुए इस वीडियो का पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को संज्ञान लिया. इसके बाद इस शख्स को पकड़ने के लिए टीमें मनाईंं. टीमों ने धमकाने वाले शख्स को दबोचा लिया. दबोचने के बाद उसके खिलाफ धमकाने और शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई. अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. इसमें एक शख्स दूसरे शख्स को तमंचे से धमका रहा है.

वीडियो एसपी राजेश द्विवेदी के संज्ञान में आने पर तत्काल टीमें गठित की गईं. टीमों ने उसकी तलाश की. तलाश के दौरान पता चला कि वह शख्स मजार ताटशाह बुढ़िया की दुकान थानागंज का रहने वाला रेहान खान है. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. साध ही उसके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया. आरोपी के पास से 315 बोर के कारतूस भी बरामद हुए हैं. लॉ एंड ऑर्डर खराब करने और धमकाने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ अन्य कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:एनआईए ने फतेहपुर से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को उठाया, प्रतिबंधित संगठन सिमी से लिंक की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details