उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जेल में बंद आजम पर भड़के कांग्रेसी नेता नावेद, बोले- 'जनता पर किए जुल्म, अब भुगत रहे उसकी सजा'

By

Published : Dec 19, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 3:58 PM IST

सीतापुर जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खान पर जमकर बरसे कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नावेद. एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कब्रिस्तान आजम खान ने खोदे, आजम खान ने चलवाई मदरसों पर जेसीबी, गरीब लोगों के घर आजम खान ने तुड़वाए. इसी की सजा वे भुगत रहे हैं.

आजम खान पर जमकर बरसे काजिम अली खां
आजम खान पर जमकर बरसे काजिम अली खां

रामपुर :उत्तर प्रदेश के रामपुर जिल में कांग्रेस कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान आजम खान (Azam khan) के विरोधी व कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नावेद सीतापुर जेल में बंद आजम खान पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो आजम खान ने लोगों पर कई जुल्म किए.

आज वे उसी की सजा भुगत रहे हैं. उन्होंने आजम खान की पत्नी पर भी पलटवार किया. कहा कि वे लोग क्या रामपुर के लोगों से हमदर्दी करेंगे. दरअसल, आजम खान में नहटौर का खून है और उनकी पत्नी ताजीन फात्मा में बिलग्राम का खून.

कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां

यह भी पढ़ें- बोले मायावती के पूर्व ओएसडी, बिना पैसे के बहनजी से मुलाकात तक संभव नहीं...


नवाब काजिम अली ने प्रेस वार्ता कर कहा कि कब्रिस्तान आजम खान ने खोदे, आजम खान ने चलवाई मदरसों पर जेसीबी, गरीब लोगों के घर आजम खान ने तुड़वाए. इसी की सजा वे भुगत रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 2012 और 2017 के बीच में कोई कानून नहीं था. यह रामपुर के इतिहास का बुरा दौर था. उन्होंने कहा कि अगर कोई सरकार भी गलत काम करेगी तो सरकार को भी उसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा.

पूर्व मंत्री नवेद मियां ने कहा कि सीएए (Citizenship Amendment Act) में जो हुआ, वह बहुत ही अफसोसनाक है. उस वक्त मौजूदा सांसद आजम खान उनकी पत्नी शहर विधायक ताजीन फात्मा और नगर पालिका चेयरमैन यह लोग कहां थे.

उन्होंने एक बार भी इसका विरोध नहीं किया. रामपुर में बाढ़ आई और इस दौरान शहर विधायक आजम खान की पत्नी एक बार भी किसी के घर यह पूछने नहीं गईं कि कौन जिंदा है और कौन मर गया.

नावेद ने कहा कि वह यहां के निवासी हैं. उन्हें जो यहां के लोगों से हमदर्दी होगी, वह आजम खान को नहीं होगी. आजम खान में नहटौर का खून है. आजम खान की पत्नी ताजीन फात्मा में बिलग्राम का खून है. यह क्या हमदर्दी करेंगे रामपुर वालों के साथ.

कहा कि जिस मौलाना मोहम्मद अली जौहर का यह आजम खान ढिंढोरा पीटते हैं, उनको विदेश तालीम के लिए नवाब रजा अली खान ने अपने पर्सनल खर्चे से भेजा था. वह स्टेट के खर्चे पर नहीं गए थे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 19, 2021, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details