उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सिपाही निकला युवती की मौत का जिम्मेदार, एक साल से चल रहा था अफेयर, शादी से किया था इंकार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 10:03 AM IST

Suicide in Raebareli : कम्प्यूटर की पढ़ाई कर रही युवती ने ट्रेन से कटकर जान दे दी थी. परिवार वालों ने सिपाही पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. सिपाही शादीशुदा है. इसका पता चलने पर युवती ने शादी का दबाव बनाया था. जिस पर सिपाही ने शादी से इनकार कर दिया था. इसके बाद युवती ने आत्महत्या कर ली थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

युवती की मौत मामले का खुलासा करते सीओ महराजगंज यादवेंद्र बहादुर पाल

रायबरेली: यूपी के रायबरेली कुछ दिन पहले एक युवती ने ट्रेन से कटकर जान दे दी थी. मामले ने परिवार वालों ने सिपाही पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच में मामला सही पाया. शादीशुदा सिपाही का युवती के साथ एक साल से अफेयर चल रहा था. युवती को जब सिपाही के शादीशुदा होने का पता चला तो उसने शादी का दबाव बनाया. सिपाही के इनकार करने पर युवती ने आत्महत्या कर ली थी.

मामला बछरावां थाना क्षेत्र का है. बछरावां लखनऊ रेलखंड पर बीते दिनों ने युवती ने ट्रेन से कटकर जान दे दी थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने थाने में तैनात एक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया कि युवती और सिपाही में पिछले एक साल से अफेयर चल रहा था. सिपाही शादी का झांसा देकर युवती को बरगला रहा था. जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो पता चला कि सिपाही पहले से शादीशुदा है.

इस पर युवती ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी थी. परिजनों ने किसी के उकसाने पर बेटी के मरने की शिकायत पुलिस से की थी. जिस पर पुलिस द्वारा की गई जांच में सिपाही का नाम सामने आया और जब उसे हिरासत में लिया गया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. युवती गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी और कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी.

गुरुबख्शगंज थाने में तैनात सिपाही धारा सिंह का उसके साथ अफेयर हो गया. शादी का झांसा देकर सिपाही ने उसके साथ संबंध बना लिया. इसके बाद युवती जब भी शादी की बात करती सिपाही टाल देता. इसी बीच युवती को पता चला कि सिपाही शादीशुदा है, जिससे वो आहत हो गई और उसने धारा सिंह पर शादी करने का दबाव बनाया. सिपाही ने साफ मना कर दिया.

इस पर युवती घर से कंप्यूटर सीखने के लिए निकली और बछरावां लखनऊ रेलखंड पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. परिजनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने थाने में किसी के उकसाने पर बेटी द्वारा जान देने की शिकायत की थी. इस पर पुलिस ने जांच की तो शक की सुई सिपाही धारा सिंह पर रुकी और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने सच्चाई उगल दी. फिलहाल सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन की महिला बोगी में युवक ने की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details