उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रायबरेली: जिला चिकित्सालय में अव्यवस्था का बोलबाला, मरीजों को नहीं मिल पा रहा समय से इलाज

By

Published : Feb 1, 2020, 5:36 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

यूपी के रायबरेली स्थित जिला चिकित्सालय में चिकित्सीय सुविधाओं का बुरा हाल है. मरीज चक्कर काटने को मजूबर हैं और उनका समय पर इलाज नहीं हो पा रहा है.

etv bharat
मरीज

रायबरेली:सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय में चिकित्सीय सुविधाओं को लेकर भले ही तमाम तरह के दावे किए जाते रहे हों पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. वहीं तमाम दावों के विपरीत अभी भी स्थिति जस की तस बनी है. विशेष तौर पर नेत्र रोगियों के लिए चिकित्सीय व्यवस्था दुरुस्त होने का नाम नहीं ले रही, हालांकि जिम्मेदार अभी यही कहते नज़र आते हैं कि मरीजों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं और कहीं कोई कमी नजर नहीं आती है.

जिला चिकित्सालय में अव्यवस्था का बोलबाला.

रायबरेली के राही गांव निवासी सुखराज कहते हैं कि आंख के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में आया था. चेकअप तो हो गया पर अभी रिपोर्ट नहीं मिली है. वहीं अभी कितने दिन इंतजार करना होगा यह नहीं पता. साथ ही कहा कि शनिवार को भी पूरा दिन उसी के इंतज़ार में निकल गया पर रिपोर्ट नही मिल पाई.

जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के निवासी पवन कुमार ने बताया कि वह दादीं मां का मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए कई दिनों से लगातार जिला चिकित्सालय के चक्कर काट रहे हैं. वहीं डॉक्टर ऑपरेशन की तारीख नहीं दे रहे हैं. कई बार दिनभर का इंतजार करने के बाद भी डॉक्टर से मुलाकात नहीं हो पाती थी. हालांकि जब डॉक्टर मिले तब जल्दी ही ऑपरेशन करने की बात उन्होंने कही है.

पढ़ें:गंगा यात्रा में पहुंची कांग्रेस विधायक अदिति सिंह, डिप्टी सीएम के साथ साझा किया मंच


इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एन.के श्रीवास्तव से बात की गई, तो उन्होंने कहां कि नेत्र रोग विभाग पूरी तरह सुचारु ढंग से काम कर रहा है. मरीज किस डॉक्टर को ऑपरेशन के लिए चुनता है, यह उसकी चॉइस है हालांकि ऑपरेशन को लेकर व्यवस्था में कोई कमी नहीं है.

Intro:रायबरेली:जिला चिकित्सालय में अव्यवस्था का बोलबाला, मरीजों को नहीं मिल पा रहा है समय से इलाज

31 जनवरी 2020 - रायबरेली

सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय में चिकित्सीय सुविधाओं को लेकर भले ही तमाम तरह के दावे किए जाते रहे हो पर जमीनी सूरत बदलती नजर नहीं आ रही।तमाम दावों के विपरीत अभी भी स्थिति जस की तस बनी है।विशेषतौर पर नेत्र रोगियों के लिए चिकित्सीय व्यवस्था दुरुस्त होने का नाम नही ले रही।हालांकि जिम्मेदार अभी यही कहते नज़र आते है कि मरीजों को सभी
सुविधाएं मिल रही है और कही कोई कमी नज़र नही आती है।



Body:रायबरेली के राही निवासी सुखराज कहते है कि आंख के ऑपरेशन के लिए आया था।चेकअप हो गया पर अभी रिपोर्ट नही मिली है।अभी कितने दिन इंतज़ार करना होगा नही पता।हालांकि शनिवार को भी पूरा दिन उसी के इंतज़ार में निकल गया पर रिपोर्ट नही मिल पाई।

जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के निवासी पवन कुमार अपनी बुजुर्ग दादी मां के मोतियाबिंद आपरेशन के लिए लेकर बीते कई दिनों से लगातार जिला चिकित्सालय के चक्कर लगाने की बात कहते है।डॉक्टर से ऑपरेशन की तारीख ले पाने में असफल होने वाले पवन कहते है कि दिन भर इंतज़ार के बाद कई बार ऐसा भी होता है कि डॉक्टर से भेंट भी नही हो पाती है।हालांकि जब डॉक्टर मिले तब जल्दी ही ऑपरेशन करने की बात कही है।


इस संबंध में जब जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एनके श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने कहां कि नेत्र रोग विभाग पूरी तरह सुचारु ढंग से काम कर रहा है।और मरीज किस डॉक्टर को आपरेशन के लिए चुनता है यह उसकी चॉइस है हालांकि ऑपरेशन को लेकर व्यवस्था में कोई कमी नही है।






Conclusion:बाइट 1: सुखराज - मरीज - नेत्र रोगी,

बाइट 2: पवन कुमार - तीमारदार - नेत्र रोगी,

काउंटर बाइट : डॉ एन के श्रीवास्तव - सीएमएस - जिला चिकित्सालय - रायबरेली

प्रणव कुमार - 7000024034
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details