उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रायबरेली में ज्वैलर की हत्या से हड़कंप, हत्यारों का सुराग तलाश रही पुलिस

By

Published : May 4, 2022, 10:15 AM IST

रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में दो दिन से लापता स्वर्ण कारोबारी का दूसरे गांव में खून से लथपथ शव मिला है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

etv bharat
लापता स्वर्ण व्यवसाई का झाड़ियों में मिला शव

रायबरेली: महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में दो दिन से लापता स्वर्ण कारोबारी का दूसरे गांव में खून से लथपथ शव मिला है. ज्वैलर 1 मई की रात को घर से खाना खाकर दूसरे मकान पर सोने के लिए निकला था. इसके बाद वो लापता हो गया. परिजनों ने उसको बहुत ढूंढा लेकिन वो नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली में दी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक महराजगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक राम नरेश (40) ज्वैलर था. 1 मई को वो खाना खाने के लिए अपने भाई के घर थुलवांसा गांव गया था. इसके बाद बाद वो महराजगंज में बने अपने दूसरे मकान पर सोने के लिए चला गया. लेकिन इसी बीच वो गायब हो गया. परिजनों ने राम नरेश की गुमशुदगी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. लेकिन मंगलवार की देर शाम गढ़ी मजरे अतरेहटा गांव में झाड़ियों में उसका क्षत-विक्षत शव मिला. उसकी पहचान न हो सके इसके लिए युवक के सिर व चेहरे को ईंट और पत्थरों से कुचल दिया गया था.

यह भी पढ़ें-गोंडा में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, इलाके में तनाव

शव मिलने की सूचना पर पुलिस व युवक के परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के कपड़ों और शरीर पर मौजूद निशानों से उसकी पहचान की. पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवस्तव ने बताया कि दो दिन पहले व्यापारी के लापता होने की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया था. मंगलवार की शाम को उसका शव मिला है. सिर और चेहरे पर प्रहार किया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details