उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जन्म लेने पर पांचवीं बेटी के मुंह पर पिता ने थूका, बरसाए थप्पड़

By

Published : Dec 22, 2022, 5:05 PM IST

रायबरेली में पांचवी बेटी के जन्म लेने पर पिता ने उसके मुंह पर थूक दिया और थप्पड़ बरसाए. आसपास के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो वह उनसे उलझ गया.

Etv bharat
Etv bharat

रायबरेलीः एक ओर दुनिया में जहां बेटियां अपना परचम फहरा रही हैं तो वहीं कुछ लोग अभी भी बेटियों को लेकर पुरानी रूढ़िवादी मानसिकता से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला रायबरेली में सामने आया है. यहां पांचवी बेटी के जन्म लेने पर एक पिता इस कदर गुस्सा हुआ कि उसने नवजात के चेहरे पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. यही नहीं उसने नवजात के चेहरे पर थूका भी. जब उसे ऐसा करने से आसपास के लोगों ने रोका तो वह लोगों से भिड़ गया. डॉक्टर के चेतावनी देने पर वह भाग गया.

जानकारी के अनुसार जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के गंगापुर बरस निवासी दूरपतिया प्रसव कराने के लिए लालगंज सीचसी पहुंची थी. चिकित्सकों ने जब उसका पांचवा प्रसव कराया तो उसे बच्ची हुई. इसकी जानकारी मिलने पर प्रसूता का पति माधव वहां पहुंचा और उसने नवजात बच्ची के चेहरे पर थूक दिया. यहीं नहीं उसने बच्ची के चेहरे पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए.

यह बोलीं चिकित्सक.

ये देखकर आसपास मौजूद मरीजों व तीमारदारों ने उसे रोका तो वह उनसे भिड़ गया. इस बीच चीख-पुकार सुनकर महिला चिकित्सक दुर्गेश नंदिनी वहां पहुंची और उन्होंने पुलिस बुलाने की चेतावनी दी. इसके बाद बच्ची का पिता भाग निकला. चिकित्सक ने बताया की प्रसूता ने उससे घर जाने की छुट्टी मांगी थी क्योंकि उसे डर था कि कहीं उसका पति घर में पड़े धान को बेचकर उसके पैसे से शराब न पी जाए. प्रसूता को छुट्टी दे दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details