उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,  7 लुटेरे तमंचा और बाइक के साथ गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 10:53 PM IST

रायबरेली पुलिस की लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पैर गोली लगने से 2 बदमाश घायल होकर गिर पड़े. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गैंग के 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

एएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया
एएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया

एएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया.

रायबरेलीःजनपद में चोरी और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में गोली लगने से 2 बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों समेत कुल 7 को दबोच लिया. पुलिस ने इनके पास से एक कार, 4 बाइक और तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कर जांच पड़ताल कर रही है.


रायबरेली एएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुरुवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि हाल ही में हरचन्दपुर कस्बे में सर्राफा की दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश आज फिर किस बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. सूचना पर हरचन्दपुर पुलिस और एसओजी टीम ने हिलगी नहर के पुल पर घेराबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इस बीच एक कार और 4 बाइकों से आ रहे बदमाशों ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया. पुलिस द्वारा रोकने पर बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों को पैर में गोली लग गई. इसके बाद 5 अन्य बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगे. वहीं पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया.

एएसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि सभी बदमाश शातिर अपराधी हैं. जो आसपास के जनपदों में लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस के अनुसार घायल बदमाश शाहिद और तानसेन पर पहले से ही 9 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं उनके साथी धीरज पर 10, विशाल पर 6 और सूर्यसेन पर 4 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. इसके अलावा 2 अन्य बदमाशों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक कार, 4 बाइक, 2 तमंचे और कारतूस के अलावा हाल ही में चोरी की गई 900 ग्राम सफेद धातु व 10 ग्राम पीली धातु के साथ ही गैस कटर भी बरामद किया है.


एएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि शातिर बदमाश पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ व रायबरेली के रहने वाले हैं. वे प्रयागराज, अमेठी, फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़ में लूट की वारदातों को अंजाम देकर गायब हो जाते थे. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही बाकी बदमाशों को हिरासत में लेकर उनसे अन्य वारदातों के विषय में पूछताछ के साथ ही उनके आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- दो सगे भाइयों की खौफनाक करतूत, पड़ोसी युवक को गला दबाकर मार डाला, अब हुए गिरफ्तार


यह भी पढ़ें- नायब सूबेदार की भतीजी का फोन किया हैक, शादी तुड़वाई, कोचिंग न आने पर बदनाम करने की दी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details