उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आरोपी पति की निशानदही पर हत्या के 43 दिन बाद महिला का कंकाल हुआ बरामद

By

Published : Aug 27, 2022, 11:15 AM IST

प्रयागराज में पति ने बेरहमी से पत्नी की हत्या के बाद उसके शरीर के टुकड़े- टुकड़े करके जमीन में दफना दिया था. आरोपी की निशानदही पर पुलिस ने जमीन खुदवाकर महिला के कंकाल बरामद कर उसे पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है.

Etv Bharat
राबिया और सलमान

प्रयागराज: जिले में कातिल पति की करतूत महिला की हत्या के 43 दिन बाद उजागर हुई. पति ने बेरहमी से पत्नी की हत्या के बाद उसके शरीर के टुकड़े- टुकड़े करके जमीन में दफना दिया था. 13 जुलाई की वारदात के 43 दिन बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने निर्देश पर पति को पकड़कर पूछताछ की तो घटना का पता चला. जिसके बाद आरोपी की निशानदही पर पुलिस ने जमीन खुदवाकर महिला के कंकाल बरामद कर उसे पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है.

संगम नगरी के धूमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली राबिया ने जनवरी महीने में ही इलाके के रहने वाले सलमान से दूसरी शादी की थी.लेकिन शादी के 6 महीने बाद ही राबिया की हत्या कर दी गयी.13 जुलाई को सलमान ने पत्नी से झगड़े के बाद सुनसान इलाके में ले जाकर उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद वारदात को छिपाने के लिए वो शैतान बन गया. शैतान बने पति ने महिला ने शरीर को कई टुकड़ों में काट डाला. इसके बाद बमरौली के सुनसान इलाके में ले जाकर झाड़ियों के बीच अलग अलग स्थानों पर जमीन में गाड़ दिया.

23 अगस्त को मुकदमा दर्ज होने के बाद खुली घटना
एक महीने से ज्यादा समय से राबिया का कोई पता नहीं चल रहा था. जिस वजह से परेशान उसके मायके वाले लगातार उसे तलाश रहे थे. पुलिस से भी मामले की शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद महिलाओं ने आईजी ऑफिस जाकर उनसे बेटी का पता लगाने की गुहार लगायी. ससुराल वालों पर हत्या करने का शक जताया. जिसके बाद धूमनगंज थाने में 23 अगस्त को केस दर्ज कर पुलिस ने राबिया के पति सलमान को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान सलमान ने पुलिस को बताया कि अवैध संबंधों का शक होने की वजह से उसने एक महीने पहले ही पत्नी की हत्या कर उसकी लाश के टुकड़े कर जमीन में गाड़ दिया था. जिसके बाद पुलिस वालों ने शुक्रवार को उसकी निशानदेही पर जमीन खुदवाकर महिला के शव के कंकाल रूपी टुकड़ों बरामद करते हुए जांच व पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ेंःUP ATS की बड़ी कार्रवाई, फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 1 गिरफ्तार

दहेज के लिए हत्या करने का आरोप
दिल दहला देने वाली इस घटना में महिला के मायकेवालों का आरोप है कि उनकी बेटी ने सलमान से जनवरी महीने में शादी की थी. उसके बाद से ही वो दहेज के लिए उनकी बेटी को परेशान करने लगा था. शादी के 6 महीने के अंदर ही कई बार मारपीट कर मायके भेजा जा चुका था. 23 साल की राबिया ने पहले पति से तलाक होने के बाद इसी साल 7 जनवरी को सलमान के साथ निकाह किया था.लेकिन शादी के दस दिन के अंदर ही उसने दहेज न मिलने की बात को लेकर राबिया को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जिस वजह से जुलाई महीने में जब कई दिन तक राबिया का पता नहीं चला तो उसके घरवाले अनहोनी की आशंका से परेशान हो गए थे. लेकिन महीने भर तक थाने में उनकी फरियाद पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जिसके बाद आईजी ऑफिस में महिलाओं की भीड़ पहुंची तो उनके निर्देश पर पुलिस सक्रिय हुई इस वारदात का खुलासा हुआ.

इसे भी पढ़ेंःमौत से 15 दिन पहले सुधीर सांगवान की नीयत जान चुकी थी टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट, डर के कारण थी शांत

ABOUT THE AUTHOR

...view details