उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लव जेहाद को रोकने के लिए हर कीमत पर सब कुछ करेगी वीएचपी: अशोक तिवारी

By

Published : Nov 17, 2022, 9:17 PM IST

वीएचपी नेता अशोक तिवारी ने कहा कि लव जेहाद के नाम पर जिस तरह से हिंदू बेटियों को शिकार बनाया जा रहा है. वह इस देश के लिए आने वाले दिनों में बड़ा खतरा बन सकता है.

etv bharat
वीएचपी नेता अशोक तिवारी

प्रयागराज: देश भर में बढ़ते हुए लव जिहाद के मामले और उसके बाद हिंदू लड़कियों के साथ हो रही हैवानियत से वीएचपी भड़की हुई है. इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने एलान किया कि लव जेहाद की समस्या का पूरी तरह से समाधान कर इसको रोका जाएगा. उनका कहना है कि जिस तरह से राम मंदिर जैसी सैंकड़ो साल पुरानी समस्या का हल निकाला गया है. उसी तरह से लव जिहाद को बढ़ने से रोका जाएगा, जिसके लिए विश्व हिंदू परिषद कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने लव जिहाद के खात्मे के लिए सख्त कानून बनाए जाने की जरूरत भी बताई है.

जानकारी देते हुए केंद्रीय संत संपर्क प्रमुख वीएचपी अशोक तिवारी

वीएचपी नेता अशोक तिवारी का कहना है कि लव जिहाद के नाम पर जिस तरह से हिंदू बेटियों को शिकार बनाया जा रहा है. वह इस देश के लिए आने वाले दिनों में बड़ा खतरा बन सकता है. इसी वजह से वीएचपी लव जेहाद को लेकर अभी से चिंतित है. कहा कि दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है, जिस तरह से बेटी की हत्या के बाद इसके साथ क्रूरता की गई है. उसको देखकर लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. वरना आने वाले दिनों में लव जिहाद देश के लिए एक बड़ी समस्या बन जाएगा. पूरे देश के हिंदुओं को इस घटना से सबक लेकर सीखना चाहिए.

अशोक तिवारी ने कहा कि, हर हिंदू को अपनी बहन बेटी को सचेत करने की जरूरत है. केंद्र और राज्य सरकारों को चाहिए कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अब तेजी से कदम बढ़ाते हुए कठोर कानून बनाने चाहिए. वीएचपी नेता ने अशोक तिवारी के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पहले से ही देश भर में बेटियों को जागरूक करने का अभियान चलाता रहा है. लेकिन अब इस अभियान को और तेजी के साथ चलाया जाएगा. जरूरत पड़ने पर हर-घर जाकर हिंदुओं को जागरूक करने कार्य किया जाएगा. वीएचपी की तरफ से चलाए जा रहे हेल्प लाइन नंबरों को भी और सक्रिय किया जाएगा, जिससे उसका इस्तेमाल करके लोग इस तरह की साजिश में फंसने पर उससे बचाव के लिए मदद ले सकें.

अशोक तिवारी ने आगे बताया ति वह साधु संतो से संपर्क कर रहे हैं. आगामी माघ मेले के दौरान होने वाले संत सम्मेलन में लव जिहाद जैसे ज्वलंत मुद्दे को उठाया जाएगा. इसके साथ ही उसे रोकने केलिए साधु संतो की भी मदद ली जाएगी. इसके साथ ही देश भर में बढ़ते लव जेहाद के मामले को रोकने के लिए रणनीति भी बनाने पर विचार किया जाएगा. गुरुवार को वीएचपी कार्यालय में स्वर्गीय अशोक सिंघल की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर उनकी बातों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे अशोक सिंघल की सातवीं पुण्यतिथि के मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. जिसके बाद भांडारेबका आयोजन भी किया गया.

यह भी पढ़ें-माफिया मुख्तार के बेटे और साले को आमने सामने बैठाकर ईडी कर सकती है पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details