ETV Bharat / state

माफिया मुख्तार के बेटे और साले को आमने सामने बैठाकर ईडी कर सकती है पूछताछ

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 7:09 PM IST

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे के बाद ईडी के रडार पर अब उसका साला है. सरजील की भूमिका मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में काफी अहम है. सूत्र बताते हैं कि ईडी के अधिकारी अब सरजील को भी पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकते हैं.

Etv Bharat
माफिया मुख्तार का साला ईडी की रडार पर

प्रयागराज: ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे के बाद उसके साले पर शिकंजा कस दिया है. अब्बास के बाद उसके मामा सरजील को ईडी हिरासत में लेकर गाजीपुर से प्रयागराज लाई है. इसके बाद उसे गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की उम्मीद बढ़ गई है. ईडी अब्बास को 7 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. सरजील को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए ले जाया जा सकता है. सरजील की भूमिका मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में काफी अहम बताई जा रहा है. यही वजह है कि ईडी उसे हिरासत में लेकर गाजीपुर से प्रयागराज लाई है.

प्रवर्तन निदेशालय की क्षेत्रीय इकाई की टीम ने माफिया मुख्तार अंसारी के साले सरजील को सोमवार गाजीपुर जेल की गेट से हिरासत में लिया था. इसके बाद ईडी की टीम प्रयागराज स्थित कार्यालय पहुंची. बताया जा रहा है कि ईडी अब सरजील को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करते हुए उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट जा सकती है. इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अब्बास अंसारी को पहले ही ईडी गिरफ्तार कर 7 दिनों की रिमांड पर ले चुकी है. ईडी के अधिकारी अब सरजील को भी रिमांड पर ले सकते हैं. ईडी की तैयारी भांजे और विधायक अब्बास अंसारी के साथ आमने सामने बैठाकर पूछताछ करने की है.

इसे भी पढे़-मुजफ्फरनगर की खतौली सीट रिक्त, विधायक विक्रम सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद नोटिफिकेशन जारी

ईडी की प्रयागराज स्थित क्षेत्रीय इकाई की टीम ने सोमवार को माफिया मुख्तार अंसारी के साले को गाजीपुर जेल से रिहा होते ही हिरासत में लिया था. इसके बाद उसे लेकर टीम सीधे प्रयागराज के लिए निकल पड़ी थी. मंगलवार सुबह सरजील को हिरासत में लेकर ईडी की टीम कार्यालय पहुंच गई. यहां पर उससे मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सवालों के जवाब पूछे गए. वहींं, सरजील का सामना आज उसके भांजे और सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी से भी कराया जा सकता है. मामा भांजे को आमने सामने बैठाकर पैसों के लेनदेन, बैंक ट्रांजैक्शन और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर काली कमाई अर्जित करने के मामले से जुड़े सवालों के जवाब पूछे जाने की बात सामने आई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की तरफ से शाम तक सरजील को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर सकती है. साथ ही ईडी गिरफ्तारी दिखाने के बाद उसे कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दे सकती है. मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत मुख्तार के विधायक बेटे को गिरफ्तार करने के बाद उसके साले को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

यह भी पढ़े-रिहा होते ही जेल के गेट से मुख्तार के साले को उठा ले गई ईडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.