उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के दोनों बेटों को तलाश कर रही पुलिस, ये है मामला...

By

Published : Jan 4, 2022, 7:21 PM IST

पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ीं. अतीक के दोनों बेटों को तलाश कर रही पुलिस. अतीक अहमद के छोटे बेटे पर है मारपीट और जमीन कब्जाने का आरोप.

पूर्व सांसद अतीक अहमद
पूर्व सांसद अतीक अहमद

प्रयागराज :पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें लगातार बढ़ रहीं हैं. पुलिस अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर के बाद अब उसके छोटे बेटे अली की तलाश कर रही है. अतीक के बड़े बेटे उमर पर सीबीआई ने 2 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. वहीं अब अतीक के छोटे बेटे अली को मारपीट और कब्जा करने के मामले में पुलिस तलाश कर रही है.

गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2021 की रात को करेली इलाके में जमीन कब्जाने को लेकर मारपीट हुई थी. इसमें अतीक अहमद के छोटे बेटे अली और उसके दो साथियों पर मारपीट और जमीन कब्जाने का आरोप लगा था. पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के पास से एक तमंचा और लग्जरी गाड़ी भी बरामद की थी.

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन

पुलिस ने इस मामले में अली के 2 साथियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन वीडियो में अली दिखाई नहीं दे रहा है. इसी वजह से अतीक का परिवार अली को निर्दोश बता रहा है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का कहना है कि उसके बेटे को राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है.

इस मामले में पीड़ित पक्ष ने अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर मारपीट की और धमकाने का आरोप लगाया था. पीड़ित पक्ष ने अली पर अतीक के नाम से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे अली समेत 9 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. मुकदमा दर्ज होने के बाद अतीक का बेटा अली फरार चल रहा है. पुलिस अली की तलाश में दबिश दे रही है.

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का कहना है कि उनके बेटे को सियासी कारणों में फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद के जेल जाने के बाद जब बड़े बेटे ने राजनीति में आकर अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना शुरू किया, तो उसे फंसाया गया.

इसी प्रकार जब उनके छोटे बेटे ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए एआईएमआईएम(AIMIM) के साथ मिलकर राजनीति शुरू की, तो उसे भी फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है. अतीक की पत्नी ने कहा कि उनके परिवार को राजनीतिक वजहों से परेशान किया जा रहा है.

इसे पढ़ें- ATS सेंटर उद्घाटन: सीएम योगी बोले- सपा के बदलते रंग को देखकर गिरगिट भी शर्मा रहा होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details