उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नए साल का ऑफर बताकर आईटीबीपी सिपाही से 7 लाख की ठगी

By

Published : Dec 31, 2022, 3:50 PM IST

प्रयागराज में साइबर ठगी का मामला लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला आईटीबीपी सिपाही से जुड़ा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
आईटीबीपी के जवान साइबर ठगी

प्रयागराजःजिले में साइबर ठगी का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला है. साइबर ठगों ने आईटीबीपी के जवान के खाते से नए साल का ऑफर बताकर उड़ाए 7 लाख उड़ा दिए. जवान को जब फ्रॉड होने की बात पता चली तो उसने धूमनगंज थाने में 29 दिसबंर को एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस के कार्रवाई की मांग की है. साइबर क्राइम की टीम मामले की जांच कर रही है.

धूमनगंज पुलिस ने बताया कि पीड़ित आईटीबीपी के जवान अरविंद कुमार बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं. आईटीबीपी की 18 वीं वाहिनी बमरौली में तैनात हैं. पुलिस पूछताछ में अरविंद ने बताया कि पिछले दिनों उसने एक ऑनलाइन साइट पर लॉगइन कर एक फ्रिज खरीदने के लिए पूछताछ की थी, जिसके लिए उसके पास बाद में फोन आया कि इस वर्ष के जाते-जाते कंपनी ने भारी छूट दी है.

नए साल का ऑफर बता कर साइबर ठगों ने जवान के मोबाइल पर एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करा कर बैंक की सारी डिटेल ले ली. खाते की सारी डिटेल और इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड हाथ लगते ही ठगों ने खाते से 7 लाख 11 हजार 950 रुपये उड़ा दिए. खाते से पैसे निकलने का मैसेज जैसे ही सिपाही के मोबाइल पर आए उसके होश उड़ गए. आनन-फानन में उसने धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

ये भी पढ़ेंःअमित शाह बोले: ITBP के रहते भारत-चीन सीमा की चिंता नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details