उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बने फ्लैट गरीबों को मिले, सीएम योगी ने सौंपी चाबी

By

Published : Jun 30, 2023, 4:38 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 4:52 PM IST

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बने फ्लैट की चाबी सीएम योगी (CM Yogi) ने गरीबों को सौंप दी. चलिए जानते हैं पूरी खबर के बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रयागराजः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को माफियाओं को कब्जे से खाली करवाई गई जमीन पर गरीबों को आशियाना देने की शुरुआत कर दी है. संगम नगरी प्रयागराज में अतीक अहमद ((Atiq Ahmed) के कब्जे से खाली करवाई गई जमीन पर 76 फ्लैट बनाकर जरूरतमंदों को आवंटित किए गए हैं. इनकी चाबी शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लाभार्थियों को सौंप दी है. इसी के साथ सीएम ने अन्य जिलों के विकास प्राधिकरण को भी इसी तरह से माफियाओं के कब्जे से खाली करवाई गई जमीन पर आवास बनाकर जरूरतमंद गरीबों को सौंपने की बात कही है. साथ ही उन्होंने 10 हजार लोगों की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर बनाये जाने का भी एलान किया है. इसी के साथ कुंभ से पहले प्रयागराज को 768 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया है.

Etv bharat

गंगा यमुना सरस्वती की पावन त्रिवेणी की भूमि पर माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली करवाई गई जमीन पर 76 गरीब जरूरतमंद लोगों को आवास बनाकर दिया गया है. इसी के साथ सीएम योगी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के प्रयागराज में सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने प्रदेश के अन्य सभी जिलों के विकास प्राधिकरण के अफसरों को निर्देश दिया है कि माफियाओं के कब्जे से खाली करवाई गयी जमीन पर गरीबों के लिए आशियाने बनाए जाएं. सीएम ने कहाकि इस जनसभा से तमाम जिलों के प्राधिकरण के अफसर जुड़े हुए हैं और उन सभी को भी इसी तरह से माफिया के कब्जे से खाली करवाई गई जमीन पर आवासीय योजना बनाकर ग़रीबों को घर देने की शुरुआत करने को कहा है.

संगम नगरी प्रयागराज में गरीबों के आवास की चाबी सौंपने के साथ ही 768 करोड़ रुएये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने 226 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण व शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने कहाकि ट्रिपल इंजन की सरकार 2025 के कुंभ मेला स पहले प्रयागराज में 768 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है.इसके साथ ही उन्होंने कहाकि 2025 का कुंभ और भी भव्य व दिव्य होगा.

प्रयागराज में जनसभा के दौरान सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सीएम योगी से मांग की है कि प्रयागराज में दस हजार लोगों की क्षमता वाला एक कन्वेंशन सेंटर बनाया जाए. इसके बाद सीएम योगी ने मंच से ऐलान किया कि प्रयागराज में 10 हजार लोगों की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा. सीएम योगी ने पीडीए के अफसरों को निर्देश दिया है कि वो शहर में इतनी बड़ी जमीन की तलाश करके उसका डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजें. सीएम ने कुंभ मेले से पहले प्रयागराज में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण को पूरा करने का निर्देश दिया.

सीएम ने वकीलों, पत्रकारों, डॉक्टरों व शिक्षकों समेत मलिन बस्तियों में रहने वालों के लिए भी इसी तरह से आवास बनाकर दिए जाने का एलान किया. सीएम योगी ने कहाकि प्रयागराज विकास प्राधिकरण को वकीलों और पत्रकारों के साथ ही शिक्षक, डॉक्टरों के साथ ही मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए भी इसी तरह से आवासीय योजना बनाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढे़ंः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की टक्कर, चार लोगों की मौत, मिल मैनेजर समेत छह घायल

Last Updated :Jun 30, 2023, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details