उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कंगाल हुआ इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बकाया बिजली बिल भरने के लिए छात्रों से वसूली जाएगी पेनाल्टी

By

Published : Aug 3, 2021, 9:02 PM IST

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 16 हॉस्टलों का बिजली का बिल लंबे समय से बकाया है. पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद युनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी हॉस्टलों को खाली करके छात्रों को घर जाने कह दिया था. युनिवर्सिटी के आदेश के बावजूद भी बहुत से छात्र हॉस्टलों में रहते रहे.जिस वजह से अब युनिवर्सिटी प्रशासन इन छात्रों से पेनाल्टी वसूलने की तैयारी में है.छात्रों से नवम्बर 2020 से प्रतिमाह 5 हजार रुपये की दर से जुर्माना वसूल किया जाएगा.इस रकम से हॉस्टलों के बकाया बिजली के बिल का भुगतान किया जाएगा.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय
इलाहाबाद विश्वविद्यालय

प्रयागराज:इलाहाबाद युनिवर्सिटी के हॉस्टलों में रह रहे छात्रों से बिजली का बिल भरने के लिए पेनाल्टी वसूली जाएगी. युनिवर्सिटी प्रशासन ने हॉस्टलों के कमरे में रहने वाले छात्रों से 5 हजार रुपये मासिक की दर से पेनाल्टी वसूलने की तैयारी की है. विश्वविद्यालय की पीआरओ प्रोफेसर जया कपूर का कहना है कि हॉस्टल खाली करने के आदेश के बावजूद जो छात्र कमरों में रुके थे, बिजली का बिल भरने के लिए उनसे ये राशि वसूली जाएगी. बता दें कि यूनिवर्सिटी के 16 हॉस्टलों का बिजली के बिल का 7 करोड़ 55 लाख 23 हजार 907 रुपये का बकाया है.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 16 हॉस्टलों का बिजली का बिल लंबे समय से बकाया है. पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद युनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी हॉस्टलों को खाली करके छात्रों को घर जाने कह दिया था. युनिवर्सिटी के आदेश के बावजूद भी बहुत से छात्र हॉस्टलों में रहते रहे.जिस वजह से अब युनिवर्सिटी प्रशासन इन छात्रों से पेनाल्टी वसूलने की तैयारी में है. विश्वविद्यालय की पीआरओ प्रोफेसर जया कपूर के मुताबिक,छात्रों से नवम्बर 2020 से प्रतिमाह 5 हजार रुपये की दर से जुर्माना वसूल किया जाएगा. युनिवर्सिटी प्रशासन की उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया कि जो छात्र रोक के बावजूद हॉस्टलों के कमरे में रह रहे थे, उनसे सजा के रूप में पेनाल्टी ली जाएगी. उसी रकम से हॉस्टलों के बकाया बिजली के बिल का भुगतान किया जाएगा.

बकाया बिजली बिल भरने के लिए छात्रों से वसूली जाएगी पेनाल्टी.
युनिवर्सिटी के पास बिजली का बिल भरने का नहीं है पैसा
इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी की पीआरओ प्रोफेसर जया कपूर का साफ कहना है कि हॉस्टलों का साढ़े सात करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है और इतनी बड़ी रकम देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के पास कोई फंड नहीं है. इसी वजह से अब हॉस्टलों में बिना इजाजत रहने वाले छात्रों से 5 हजार रुपया मासिक की दर से वसूली की जाएगी.
छात्रों ने जताया विरोध.
गरीब छात्र कैसे करेंगे पेनाल्टी का भुगतान
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने बकाया बिल भरने के लिए जिस तरह से छात्रों पर 5 हजार मासिक की दर से पेनाल्टी लगाने का फैसला लिया है, उससे छात्रों के बीच आक्रोश है. किसान और गरीब परिवार से आने वाले छात्रों के लिए ये पेनाल्टी भर पाना बेहद मुश्किल है. इस फैसले के बाद से इलाहाबाद युनिवर्सिटी के हॉस्टलों में रहने वाले छात्र और छात्र नेताओं में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि वे इस फैसले का विरोध करेंगे.
विश्वविद्यालय की पीआरओ प्रोफेसर जया कपूर

इलाहाबाद युनिवर्सिटी के हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों का कहना है कि 5 हजार का जुर्माना लगाने का फैसला तानाशाही भरा फैसला है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना कुछ सोचे-समझे जुर्माना लगाने का फैसला लिया है. छात्रों का कहना है कि वो इस फैसले का पुरजोर विरोध करेंगे. छात्रों का तर्क है कि जो पैसा विश्वविद्यालय के विकास के लिए आता है, उसे विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी सुख-सुविधाओं पर खर्च करता है जबकि उस पैसे से ही सालों से बकाया बिजली का बिल भरा जाना चाहिए, लेकिन युनिवर्सिटी प्रशासन बिजली का बिल भरने के लिए छात्रों से पेनाल्टी वसूलने की तैयारी कर रहा हैं. जब छात्र हॉस्टल के कमरे के लिए 15 हजार फीस भरता है और मेस में खाने का हर महीने अलग से भुगतना करता है तो ऐसे में बिजली का बिल कैसे बकाया हुआ.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय
जून 2021 तक इन हॉस्टलों का बकाया बिजली का बिल
क्रम सं. हॉस्टल बकाया बिजली बिल
1 सर जी एन झा हॉस्टल 6168432
2 डॉ एस आर के हॉस्टल 5326372
3 इंटरनेशनल हॉस्टल 550139
4 शताब्दी पुरुष हॉस्टल 4856558
5 डॉ ताराचंद हॉस्टल 30021119
6 पी डी गर्ल्स हॉस्टल 144000
7 एस एस एल हॉस्टल 7867301
8 पंत हॉस्टल 2286664
9 ए एन झा हॉस्टल 1283077
10 डायमंड जुबली हॉस्टल 4547496
11 सर पीसीबी हॉस्टल 6639066
12 एस एन गर्ल्स हॉस्टल 20129
13 शताब्दी गर्ल्स हॉस्टल 16191
14 महादेवी वर्मा गर्ल्स हॉस्टल 2673473
15 कल्पना चावला गर्ल्स हॉस्टल 1837518
16 हॉल ऑफ रेसिडेंस 1286372

इसे भी पढ़ें-Allahabad University: कोरोना से मां-बाप को खोने वालों को इविवि में मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details