उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एआईएमआईएम ने आजम खां को दिया पार्टी में शामिल होने का ऑफर

By

Published : Apr 19, 2022, 7:55 AM IST

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां को अब दूसरे दलों ने ऑफर देना शुरू कर दिया है. एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने आजम खां को पत्र भेजा है. उन्होंने आजम खां से सपा छोड़कर एआईएमआईएम में शामिल होने का ऑफर दिया है. साथ ही उनकी इच्छा का पद भी देने को कहा है.

एआईएमआईएम का ऑफर
एआईएमआईएम का ऑफर

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां को अब दूसरे दलों के नेता रिझाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने आजम खां को पत्र भेजा है. पत्र के माध्यम से एआईएमआईएम नेता ने उनसे सपा छोड़कर उनकी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता का कहना है आजम खां समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं. एआईएमआईएम में आजम खां को उनकी इच्छा के अनुसार पद भी दिया जाएगा.

एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने तीन पन्ने का पत्र आजम खां के नाम लिखकर उन्हें भेजा है. तीन पन्ने के लेटर में पूरी बातें विस्तार से लिखी गई हैं. लेटर भेजने वाले एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता ने इसके जरिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव पर आजम खां की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी के नेता हमेशा से आजम खां का सिर्फ इस्तेमाल करते चले आ रहे हैं. दो साल से ज्यादा समय से आजम खां जेल में बंद हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी के वर्तमान और पूर्व दोनों मुखिया उनके बारे कुछ नहीं सोच रहे हैं.

जानकारी देते एआईएमआईएम प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान

समाजवादी पार्टी और आजम खां के बीच की दूरी इन दिनों आम चर्चा में है. यही वजह है कि एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता ने आजम खां को रिझाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. लेटर में जहां आजम खां का महिमा मंडन किया गया है, वहीं समाजवादी पार्टी और उनके नेताओं पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं. एआईएमआईएम में शामिल होकर मनचाहा पद लेने का ऑफर आजम खां को भेजने वाले नेता का कहना है कि वे किसी एक दल के नेता नहीं हैं.

एआईएमआईएम लेटर
एआईएमआईएम लेटर
एआईएमआईएम लेटर

यह भी पढ़ें:यूपी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां 4 मई तक रद्द : सीएम योगी

एआईएमआईएम नेता ने कहाकि जेल में बंद आजम खां मुस्लिम समाज के नेता हैं. पूरा समाज उन्हें अपना नेता मानता है और सपा के लोग उनके जेल जाने के बाद से शांति से बैठे हुए हैं. ऐसे समय में जब आजम खां परेशानी में हैं और सपा उनके लिए कुछ नहीं कर रही है. आजम खां उस पार्टी को छोड़कर एआईएमआईएम में शामिल हो जाएं. उनके साथ पूरी पार्टी खड़ी होगी और उनके मनमर्जी के मुताबिक उन्हें पार्टी में पद भी दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details