उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दिल्ली जीतने के बाद यूपी निकाय चुनाव के लिए जिताऊ चेहरे की तलाश में जुटी आम आदमी पार्टी

By

Published : Dec 10, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 1:06 PM IST

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के एमसीडी चुनाव (Delhi Mcd Election) में भारी बहुमत से जीत हासिल की है. अब आम आदमी पार्टी के नेता यूपी निकाय चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.

etv bharat
आम आदमी पार्टी

प्रयागराजःदिल्ली के एमसीडी चुनाव (Delhi Mcd Election) में भारी बहुमत से जीत मिलने के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता यूपी निकाय चुनाव की तरफ रुख कर चुके हैं. प्रयागराज में जहां महापौर चुनाव के लिए 15 लोगों ने दावेदारी की थी. वहीं, पार्षद में 65 सीटों के लिए ढाई सौ लोगों ने दावेदारी की है. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि वो महापौर और पार्षद के लिए साफ सुथरी छवि के साथ ही पढ़े लिखे नेताओं को तलाश रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा

उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय का चुनाव होने वाला है. इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी में इस बार पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा तेजी दिखा रही है. दो दिन पहले दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है, जबकि गुरुवार को गुजरात के चुनाव नतीजे आने के बाद वहां पर आम आदमी पार्टी का खाता खुलने से भी केजरीवाल की पार्टी के कार्यकर्ता जोश से भर गए हैं. उनका कहना है कि गुजरात में जीत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी की गिनती राष्ट्रीय पार्टी में होने लगी है.

आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष का कहना है कि उनकी पार्टी नगर निगम में महापौर के साथ ही पार्षद के सभी सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी से पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए 65 वार्ड से लगभग ढाई सौ नेताओं ने उम्मीदवारी की है. टिकट के दावेदारों में शहरी सीटों के साथ ही नगर निगम में जुड़ी 20 ग्रामीण सीटों से भी चुनाव लड़ने के लिए लोग आवेदन कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि एक एक सीट से कई लोग पार्षद पद के लिए टिकट मांग रहे हैं. साथ ही महापौर पद के लिए 15 लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन महापौर की सीट ओबीसी के लिए आरक्षित होने के बाद 5 लोग ही टिकट के दावेदार बचे हुए हैं. बचे हुए पांच दावेदारों में से जो सबसे पढ़ा लिखा और स्वच्छ छवि का होगा उसे ही टिकट दिया जाएगा.

'दिल्ली हुई हमारी अब यूपी की बारी'
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता का कहना है कि 'दिल्ली हुई हमारी अब यूपी की बारी है'. उनका कहना है कि जिस तरह से दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी जीत मिली है. उसको देखते हुए आप अब यूपी का निकाय चुनाव जीतने में जुट गई है. आप नेता का कहना है कि गुजरात में भी उन्होंने निकाय चुनाव से जीत का सिलसिला शुरू किया था. उसी तरह से अब यूपी निकाय चुनाव में जीत हासिल कर यूपी फतेह की शुरुआत करने का दावा आप नेता कर रहे हैं.

पढ़ेंः प्रयागराज में महापौर के टिकट की लड़ाई में किन्नर अखाड़े की एंट्री से मची खलबली

Last Updated : Dec 10, 2022, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details