उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Prayagraj माघ मेले के टेंट में लगी आग, पांच श्रद्धालु झुलसे

By

Published : Jan 28, 2023, 5:03 PM IST

प्रयागराज के माघ मेले में शनिवार को एक टेंट में आग लगने से हड़कंप मच गया. चलिए जानते हैं पूरी घटना के बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

प्रयागराजः माघ मेले में एक टेंट में शनिवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग से पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. दमकल ने आग पर काबू पा लिया है.

अफसर ये बोले.

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज माघ मेले के तुलसी मार्ग मार्ग स्थित सेक्टर 5 में एक शिविर में सिलिंडर में लीकेज होने के चलते आग लग गई. उस वक्त भंडारे का प्रसाद बनाया जा रहा था. आग लगने से तीन महिलाओं समेत कुल पांच श्रद्धालु झुलस गए. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भेजा. झुलसे लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं, आग लगने पर मेला क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. समय रहते दमकल ने आग बुझा ली इस वजह से बड़ा हादसा टल गया.


बता दें कि दो दिन पहले बसंत पंचमी का स्नान था. राहत की बात यह रही कि किसी स्नान पर्व पर हादसा नहीं हुआ नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था. जो लोग आग से झुलसे हैं उनके नाम विट्ठल, श्याम देवी, शिव पूजन, ऊषा और विजय हैं. इन सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया कि आग लगने से मेला क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. जब दमकल ने आग बुझा दी तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, मेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है और पांच लोगों की हालत संतोषजनक है एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः Black Flags Shown to Akhilesh Yadav : मां पीतांबरा महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे सपा मुखिया को दिखाए गए काले झंडे, लगे मुर्दाबाद के नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details