उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रयागराज: आसमानी आफत से दो दिन में 10 की मौत, किसानों में दहशत

By

Published : Jul 27, 2022, 6:32 AM IST

प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से दो दिन में 10 लोगों की मौत हो गई. इसमें ज्यादातर उनकी जान गई जो खेत में धान की रोपाई कर रहे थे. इससे किसानों में दहशत का माहौल है.

आकाशीय बिजली
आकाशीय बिजली

प्रयागराज:जिले मेंआसमानी आफत की वजह से दो दिन में 10 लोगों की मौत हो गई. सोमवार को जहां 5 लोगों की मौत हुई थी, वहीं मंगलवार को भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की जान चली गई. धान रोपाई के इस सीजन में लगातार हो रहे वज्रपात की वजह से हो रही लोगों की मौत से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.

शहर से दूर हंडिया थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से मुन्नी देवी और मंजू देवी की मौत हो गई. दोनों ही महिलाएं खेत में काम कर रही थीं, उसी दौरान आसमानी बिजली गिरने से दोनों बुरी तरह से झुलस गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, नजदीक के ही गांव कूरा में भी आसमानी आफत की चपेट में आने से उमाशंकर की मौत हो गई. दूसरी तरफ यमुना पार इलाके के कोरांव थाना क्षेत्र के बितनी पुर इलाके में धान की रोपाई कर रही बिटोला देवी नाम की महिला की भी जान चली गई. इसी तरह से मेजा थाना क्षेत्र के धधुआ ककराही गांव में बिजली गिरने से राहुल निषाद नामक युवक की मौत हो गई. यही वजह है कि प्रयागराज में चार दिन से हो रही बरसात अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है.

यह भी पढ़ें:आकाशीय बिजली गिरने से पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत, कई झुलसे

आसमानी आफत से बीते 24 घंटे में दस लोगों की जान जा चुकी है. इसमें से ज्यादातर लोग उस वक्त वज्रपात के शिकार हुए जब वो खेत में धान की रोपाई कर रहे थे. जबकि, तीन लोग खुले में होने की वजह से आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आने से मौत के मुंह में समा गए. सिर्फ दो दिन में हुई मौतों के आंकड़े की वजह से बरसात के वक्त खेत में धान की रोपाई करने वाले किसान डरने लगे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details