ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत, कई झुलसे

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 11:02 PM IST

बांदा जिले में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 12 लोग झुलस गए.

आकाशीय बिजली गिरने से पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत

बांदा : जिले में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे समेत 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 12 लोग झुलस गए. आकाशीय बिजली की चपेट में आए लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. यह सभी लोग आकाशीय बिजली की चपेट में उस समय आए, जब वह खेतों में काम कर रहे थे. आकाशीय बिजली से हताहत हुए लोगों के परिजनों को बांदा जिलाधिकारी ने जल्द ही मुआवजा दिलाने की बात कही है.

बता दें कि यह सभी घटनाएं रविवार से सोमवार तक की है, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई है. एक घटना गिरवा थाना क्षेत्र के बंडे गांव की है, जहां फुलमतिया नाम की महिला और उसके बेटे राजेश की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है. दूसरी घटना बदौसा थाना क्षेत्र के पौहार गांव के जमुनिया पुरवा मजरे से की, यहां पर राजरानी नाम की महिला की मौत हो गई. इसी क्रम में गिरवा थाना क्षेत्र के देवरार गांव में आकांक्षा नाम की 15 वर्षीय किशोरी, नरैनी क्षेत्र के मोतियारी गांव में दो युवक अरविंद व गौरी की मौत हो गई. इसके अलावा गिरवां थाना क्षेत्र के नौहाई गांव में रामकली नाम की वृद्ध महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.

आकाशीय बिजली की घटना सोमवार को बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के गुमाई गांव से सामने आई, जहां पर खेतों में काम करने के दौरान एक महिला समेत 4 लोग चपेट में आ गए. जिसमें इसी गांव की रहने वाली एक सुंता नाम की महिला व एक गंगादीन नाम के युवक की मौत हो गई. वहीं रामभरोसा और इसी गांव का प्रधान महेश झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं दूसरी घटना पैलानी थाना क्षेत्र के अलोना गांव की है. जहां पर इसी गांव के रहने वाले 2 युवक दयाराम और मोहन खेतों में बकरियां चरा रहे थे. तभी अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिर गई. जिसमें दयाराम की मौत हो गई तो वहीं मोहन झुलस गया. इसके अलावा एक घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के पथरी गांव से सामने आई है. जहां पर स्कूल की छुट्टी के बाद खेतों में गए 6 बच्चों के समीप आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे यह सभी उसकी चपेट में आकर झुलस गए. जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

इसे पढ़ें- मंकीपॉक्स को लेकर यूपी में अलर्ट, कोविड अस्पतालों में 10 बेड आरक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.