उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जनता को तय करना है कि धर्म के नाम पर वोट देंगे या विकास और रोजगार के नाम पर: प्रियंका गांधी

By

Published : Feb 25, 2022, 9:15 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 9:42 PM IST

प्रियंका गांधी ने रामपुर खास के लालगंज में कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा मोना (Congress candidate Aradhana Mona Singh) के समर्थन में रोड शो किया. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं. अब आम जनता को तय करना है कि धर्म के नाम पर वोट देंगे या विकास और रोजगार के नाम पर.

etv bharat
महासचिव प्रियंका गांधी

प्रतापगढ़: जिले के रामपुर खास से कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा मोना के पक्ष में महासचिव प्रियंका गांधी ने रोड शो किया. उसके बाद चुनावी जनसभा में प्रियंका गांधी ने कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर आवारा पशुओं के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपनाई गई नीति लागू की जाएगी. सीएमयोगी आदित्यनाथ सिर्फ धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं. आप मतदाताओं को तय करना है कि धर्म के नाम पर वोट देंगे या फिर विकास और रोजगार के नाम पर.

रामपुर खास से कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना प्रत्याशी हैं. प्रियंका गांधी ने लालगंज के इंदिरा चौक पर जनसभा को संबोधित किया. रोड शो में आराधना मिश्रा (Congress candidate Aradhana Mona Singh) और स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी मौजूद रहे. प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एकमात्र ऐसी पार्टी है. जो विकास के नाम पर वोट मांग रही है. कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में जनता के लिए संघर्ष किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सिर्फ धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

प्रियंका ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर आवारा पशुओं के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपनाई गई नीति लागू की जाएगी. किसानों से ₹2 किलो गोबर खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार है वहां ₹2500 रुपये कुंतल की दर से किसानों की उपज खरीदी जा रही हैं. उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है. उन्होंने आगे कहा भाजपा सरकार सरकारी संस्थाओं को बेचने का कार्य कर रही हैं वो भी अपने खास उद्योगपतियों को. आज यह उद्योगपति 1000 करोड़ रुपए कमा रहे हैं. जबकि गरीब किसान ₹30 भी नहीं कमा पा रहा है.

यह भी पढ़ें: अतीक के गढ़ में सीएम योगी ने किया रोड शो, उमड़ी भीड़...देखें VIDEO

यूपी में कांग्रेस की सरकार बनते ही ब्लॉक में स्थापित अस्पतालों में महिला हेल्प डेस्क बनाया जाएगा. जिससे कि महिलाओं का इलाज ब्लॉक स्तर पर हो सके. कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा, कि भाजपा के लोग उनके परिवार के ऊपर आतंकवादियों के सहयोग का आरोप लगाते हैं. इन लोगों को नहीं मालूम कि हमारे परिवार ने देश के लिए शहादत दी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 25, 2022, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details