उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रतापगढ़: पुलिस और एसटीएफ के साथ बदमाशों की मुठभेड़, 1 बदमाश ढेर

By

Published : Oct 23, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दो एसटीएफ के जवान घायल हो गये. घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर.

प्रतापगढ़: जिले में यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और प्रतापगढ़ पुलिस की थाना रानीगंज क्षेत्र अंतर्गत कच्छा गैंग के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई. घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

मृतक बदमाश की पहचान बबलू पुत्र भूरा निवासी कसाई टोला थाना कोतवाली कन्नौज के रूप में हुई है, जो वर्ष 2003 में थाना कोतवाली प्रतापगढ़ के लोमहर्षक डकैती की घटना में वांछित था. मृतक बदमाश ने डकैती डालते समय परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी. इस मामले में वर्ष 2007 में माननीय अदालत ने तीन सह अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई थी.

5 मामलों में चल रहा था वांछित
मृतक बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. कानपुर नगर के थाना कल्याणपुर और थाना बिधनु के दो डकैती के साथ हत्या के मुकदमों में, सहारनपुर से पुलिस कस्टडी से फरार और थाना सरधना मेरठ के डकैती के साथ हत्या के केस सहित पांच केसों में वांछित चल रहा था. बबलू गैंग बनाकर डकैती की घटना को अंजाम देता था.

इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: बरेली से मौलाना को यूपी पुलिस और एटीएस ने हिरासत में लिया

बदमाश बबलू पर डकैती और डकैती के साथ कई जघन्य हत्यायों के 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इस मुठभेड़ में एसटीएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. मृतक बदमाश के पास से एक फैक्ट्री मेड बंदूक, एक पिस्टल, एक तमंचा सहित भारी मात्रा कारतूस बरामद हुए हैं.

Intro:प्रतापगढ़ में कच्छा गैंग के बदमाश और पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट और प्रतापगढ़ पुलिस की थाना रानीगंज क्षेत्र प्रतापगढ़ अंतर्गत बदमाशों से हुई है। जिसमें बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। टीम द्वारा किए गए फायर में एक बदमाश को गोली लगी। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बदमाश पर कई मुकदमा बताया जा रहा है। Body:मृतक बदमाश की पहचान बबलू पुत्र भूरा निवासी कसाई टोला थाना कोतवाली कन्नौज के रूप में हुई है, जो वर्ष 2003 में थाना कोतवाली प्रतापगढ़ के लोमहर्षक डकैती की घटना में वांछित था। इसमें डकैती डालते समय परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इस मुकदमे में वर्ष 2007 में माननीय अदालत ने 3 सहअपराधियों को फांसी की सजा सुनाई थी। इसी मुकदमे में प्रतापगढ़ से 50,000 का इनाम घोषित हो रखा था। इसके अतिरिक्त कानपुर नगर के थाना कल्याणपुर और थाना बिधनु के दो डकैती के साथ हत्या के मुकदमों में, सहारनपुर से पुलिस कस्टडी से फरार और थाना सरधना मेरठ के डकैती के साथ हत्या के केस सहित 5 केसों में वांछित चल रहा था। बबलू छैमार घुमंतू जनजाती का है और गैंग बनाकर डकैती की घटना को पूरे उत्तर प्रदेश में घूमघूमकर अंजाम देता था। बबलू पर डकैती और डकैती के साथ कई जघन्य हत्यायों के 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस मुठभेड़ में एसटीफ के 2 लोग भी घायल हो हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसके पास से एक फैक्टरी मेड बंदूक, एक पिस्टल, एक तमंचा सहित भारी मात्रा कारतूस मिले हैं।

बाइट-- अभिषेक सिंह पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़Conclusion:
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details