ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: बरेली से मौलाना को यूपी पुलिस और एटीएस ने हिरासत में लिया

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 4:18 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 4:32 PM IST

कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस और एटीएस लगातार खुलासे कर रही है. इसी क्रम में यूपी पुलिस और एटीएस की टीम ने बरेली में छापेमारी की. इस दौरान कमलेश तिवारी के हत्या में आरोपी मददगार मौलाना को बरेली से एटीएस ने घर से उठा लिया.

बरेली में यूपी पुलिस और एटीएस की छापेमारी.

बरेली: कमलेश तिवारी की हत्या करने के आरोपी हत्यारे बरेली के प्रेमनगर इलाके में एक मौलाना से मिलने आए थे. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि मौलाना से मीटिंग करने के बाद हत्यारोपियों ने सूरत और दुबई इसकी जानकारी दी थी. मुलाकात के बाद आरोपी पलिया होते हुए नेपाल जाने के लिए रवाना हो गए थे.

एटीएस (ATS), एसटीएफ (STF) और पुलिस (UP POLICE) की टीमों ने प्रेम नगर के मौलाना को ट्रेस कर लिया है. आधी रात को मौलाना सैयद कैफी अली रिजवी को प्रेम नगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसे लखनऊ ले जाया गया है.

बरेली में यूपी पुलिस और एटीएस की छापेमारी.

दरअसल, हत्या के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों सहित यूपी पुलिस की टीम काफी सक्रिय है. इसी क्रम में छापेमारी करते हुए पुलिस और यूपी एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में बरेली के प्रेम नगर के मौलाना को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें- NCRB ने जारी की अपराध आंकड़ों की रिपोर्ट, अपहरण की घटनाओं में बढ़ोतरी

सूरत के साजिशकर्ताओं के तार बरेली और पीलीभीत से भी जुड़े रहे. आरोप है कि बरेली में प्रेम नगर इलाके के शाहाबाद के रहने वाले मौलाना कैफी अली ने भी उनकी मदद की थी. कमलेश तिवारी की हत्या करने के बाद दोनों शूटर बरेली आए थे. प्रेम नगर में मौलाना के घर पर उनकी बैठक हुई थी.

पुलिस जांच में बताया जा रहा है कि अंधेरा होते ही आरोपी प्रेम नगर से रवाना हो गए. हालांकि वह कड़ी चौकसी की वजह से नेपाल नहीं जा पाए. रात 12:30 बजे शाहजहांपुर में हत्यारों की पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की. इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला.

Intro:कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या करने के आरोपी शूटर बरेली के प्रेमनगर इलाके में एक मौलाना से मिलने आए थे। मौलाना से मीटिंग करने के बाद उन्होंने सूरत और दुबई तक कमलेश हत्याकांड की खबर की। इसके बाद पलिया होते हुए नेपाल जाने के लिए रवाना हो गए थे। बरेली पुलिस ओर एटीएस ने कातिलों के मददगार को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। और उसको लखनऊ ले गए हैं।


Body:शनिवार को लखनऊ में दिनदहाड़े हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की क्रूरता से हत्या कर दी गई थी।हत्या की साजिश सूरत में रची गई थी।सूरत के साजिश कर्ताओ के तार बरेली और पीलीभीत से भी जुड़े रहे।बरेली में प्रेम नगर इलाके के शाहाबाद के रहने वाले मौलाना कैफी अली ने उनकी मदद की थी। कमलेश तिवारी की हत्या करने के बाद दोनों सूटर बरेली आए थे। प्रेम नगर में मौलाना के घर पर उनकी बैठक हुई थी। इसके बाद अंधेरा होते ही यहां से रवाना हो गए। हालांकि वह कड़ी चौकसी की वजह से नेपाल नहीं जा पाए। रात 12:30 बजे शाहजहांपुर में हत्यारों की पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की।इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। एटीएस एसटीएफ और पुलिस की टीमों ने प्रेम नगर के मौलाना को ट्रेस कर लिया आधी रात को मौलाना सैयद कैफी अली रिजवी को प्रेम नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे लखनऊ ले जाया गया है।

बाइट-अवदा बेगम (माँ आरोपी)
बाइट-तनवीर (पड़ोसी आरोपी)

सुनील सक्सेना
बरेली।


Conclusion:
Last Updated : Oct 22, 2019, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.