उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रतापगढ़ में बेखौफ बदमाशों को कानून का नहीं है डर, दिनदहाड़े ग्राम प्रधान को मारी गोली

By

Published : Oct 4, 2021, 6:41 PM IST

प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के सरियापुर गांव के प्रधान को बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. प्रधान की हालत गंभीर बताई जा रही है. लोगों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

बेखौफ बदमाशों को कानून का नहीं है डर
बेखौफ बदमाशों को कानून का नहीं है डर

प्रतापगढ़ः जिले में बदमाशों का कहर जारी है. जेठवारा थाना क्षेत्र के सरियापुर गांव के प्रधान को बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रधान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है. वहीं पूर्व विधायक मुन्ना यादव ने दिनदहाड़े गोलीकांड पर सवाल उठाते हुए सूबे की सरकार को कानून का राज कायम करने में विफल बताया है.

मेडिकल कॉलेज के आसपास भारी पुलिस बल के साथ एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा और सीओ सिटी भी पहुंच कर पूरे घटनाक्रम की पूछताछ कर रहे थे. वहीं जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि जेठवारा थाना के दरियापुर गांव के प्रधान अपने घर से खाना खाकर राइस मिल जा रहे थे. तभी दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने उनका पीछा करके पीछे से ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर घायल कर दिया गया है.

बेखौफ बदमाशों को कानून का नहीं है डर

बताया जा रहा है कि प्रधान राजकुमार सपा के नेता भी हैं. वहीं सपा के जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव अंबेडकर चौराहे पर धरने पर बैठे थे. सूचना मिलने के बाद सैकड़ों सपाइयों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर सपा नेता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर कांड के बीच PM मोदी का लखनऊ दौरा कल, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों के फूले हाथ-पैर

वहीं पूर्व विधायक मुन्ना यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. योगी सरकार में जंगलराज कायम है. कोई अपने घर से निकलता है तो देखो बदमाश दिनदहाड़े गोली मारकर घायल कर देते हैं. उन्होंने लखीमपुर खीरी में हुए किसानों के साथ घटना के बारे में भी उन्होंने योगी सरकार को जमकर घेरा. वहीं उन्होंने कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करते हुए कई सवाल भी उठाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details