उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दबंगों ने एसएसबी जवान को पीटा, सीओ सिटी से मिलकर लगाई इंसाफ की गुहार

By

Published : May 31, 2021, 10:30 PM IST

प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली के रहने वाले एक एसएसबी जवान की दबंगों ने पुरानी रंजिश में जमकर पिटाई कर दी. इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे एसएसबी जवान ने सीओ सिटी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

दबंगों ने एसएसबी जवान को पीटा
दबंगों ने एसएसबी जवान को पीटा

प्रतापगढ़ : जिले के नगर कोतवाली के गोंडे गांव के रहने वाले एसएसबी जवान, जवाब अली 20 मई को छुट्टी लेकर घर आए थे. आरोप है कि 24 मई की सुबह जब जवाब अली सोकर उठे तो पड़ोसी दबंग पुरानी रंजिश को लेकर, उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे. जबतक जवाब अली समझ पाते कि मामला क्या है, तब तक दबंगों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया. लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने जमकर एसएसबी जवान की पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल एसएसबी जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दबंगों की पिटाई से एसएसबी जवान के पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

इंसाफ के लिए भटक रहा एसएसबी जवान

पीड़ित का यह भी आरोप है कि पुलिस ने बीजेपी नेताओं के दबाव में मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. इंसाफ के लिए पीड़ित दो साथियों के सहारे पैर से लगड़ाते हुए सीओ सिटी ऑफिस पहुंचकर इंसाफ की मांग की. दरअसल, कई दिन बीत जाने के बाद जब आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सीओ सिटी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी. पीड़ित का कहना है कि पुलिस उसे सिर्फ कार्रवाई के नाम पर आश्वासन ही दे रही है. अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं हुई है, जबकि मुकदमा 24 मई की शाम को ही दर्ज कर लिया गया था. हालांकि सीओ सिटी अभय कुमार पांडे ने पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढे़ं-हत्या का खुलासा : कुकर्म के बाद नाबालिग ने किया था मासूम का कत्ल

सीओ सिटी अभय कुमार पांडे ने कहा कि आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है. एसएसबी जवान को जो मारा पीटा गया था, उसमें हम लोग गंभीरता से काम कर रहे हैं. कल एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है, एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. मेडिकल साक्ष्य के आधार पर और उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details