उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुजफ्फरनगर: 40 किलो गांजा के साथ दो शातिर गिरफ्तार

By

Published : May 2, 2020, 10:04 AM IST

यूपी के मुजफ्फनगर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने मुजफ्फरनगर थाना के बुढ़ाना क्षेत्र में 40 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

muzaffarnagar police news
पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्कर

मुजफ्फरनगर: जनपद में बुढ़ाना पुलिस द्वारा मेरठ-शामली हाईवे के चौकी बायवाला चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. वहीं एक काले रंग की होण्डा सिटी कार नं. HR 26 AC 8922 पुलिस को आती दिखाई दी. पुलिस ने कार सवारों को रुकने का इशारा किया मगर उन्होंने कार न रोकते हुए कार की स्पीड बढ़ा कर भागने का प्रयास किया.

बरामद किया गया गांजा.

जिस पर पुलिस ने कार का पीछा किया और घेराबन्दी करते हुए कार को पकड़ लिया. कार की तलाशी करने पर 40 किलो गांजा बरामद हुआ.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गांजे के साथ पकड़े गए दोनों शातिरों ने अपने नाम रिजवान, गांव विज्ञाना थाना बुढ़ाना व राममेंहर, गाढ़ी शखावत थाना बुढ़ाना है. पकड़े गए आरोपी पहले भी अवैध गांजा/शराब की बिक्री के आरोप में जेल जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details