उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुजफ्फरनगर में किशोरी से दुष्कर्म और हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 6:46 AM IST

मुजफ्फरनगर में किशोरी से दुष्कर्म और हत्या के दोषी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

Etv bharat
Etv bharat

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर में तीन साल पहले नई थाना मंडी क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म और विरोध करने पर हत्या के मामले में दोषी को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.


बता दें कि 30 दिसंबर 2020 को घर में घुसकर फैक्टरी कर्मचारी ने सहकर्मी की बेटी के साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने शॉल से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी. पीड़ित पक्ष ने 31 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस ने जांच के बाद इटावा निवासी गोविंद प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में आठ गवाह पेश किए और दोष सिद्ध होने पर दोषी गोविंद को आजीवन कारावास और 18 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई है.


बता दें कि वारदात के दिन पीड़िता दोपहर में एक बजे ट्यूशन गई थी और दो बजे उसका पिता फैक्टरी में अपनी ड्यूटी पर गया और शाम के समय पिता घर लौटा तो घर का मुख्य दरवाजा बंद था. बराबर का गेट खुला हुआ था और बेटी की फर्श पर लाश पड़ी थी. गोविंद घर से निकलता देखा गया था और बाद में घटना का खुलासा हुआ था. पुलिस ने गोविंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details